HP ने लॉन्च किया सबसे सस्ता लैपटॉप,तोड़ा dell का घमंड कीमत आपके बजट में

0
HP LEPTOP

HP Pavilion 15: अगर आप भी न्यू लेपटॉप लेने की सोच रहे है तो आप hp का lptop आसानी से आपके बजट में खरीद सकते हो भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए नया HP Pavilion 15 लैपटॉप लॉन्च हो गया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नए HP लैपटॉप में 12th Generation का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है. HP लैपटॉप के सभी मॉडलों में ऐसे कमाल के फीचर्स दिए जाते हैं, जिसके चलते इनके यूजर्स हर बार इसी ब्रांड के लैपटॉप खरीदना पसंद करते हैं.

HP Pavilion 15 फीचर्स किसी भी लेपटॉप को लेने से पहले उस लेपटॉप की सही जानकारी होना बहुत जरुरी हो जाता है आईये जानते है hpये Windows 11 Laptop मॉडल है जिसमें कंपनी ने 15.6 इंच की डिस्प्ले दी है जो ब्लू लाइट फिल्टर के साथ आती है. इसके अलावा इसमें 12th Generation का इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें ग्राफिक्स के लिए Nvidia GeForce MX550 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. आपको इस लैपटॉप में 8 से 9 घंटे का बैटरी बैकअप भी दिया गया है.

READ MORE:http://Car Safety अगर आपको भी लगता है कार चलाते टाइम डर तो अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं

HP Pavilion 15price : HP Laptop मॉडल की कीमत 60,999 रुपये से शुरू होती है और ग्राहक इस मॉडल को नेचुरल सिल्वर, गोल्ड और फॉग ब्लू तीन रंगों में खरीद सकते हैं. बता दें कि ग्राहक इस लेटेस्ट लैपटॉप मॉडल को कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकेंगे. आपको बता दूं Pavilion 15 के अलावा पैवेलियन सीरीज में कई अन्य मॉडल्स भी शामिल हैं जिनकी कीमत 55,999 रुपये से शुरू होती है.लेपटॉप में टच मल्टी स्क्रीन जैसे कही आधुनिक tecnology से लेस है ,coding वालो के लिए सबसे ठीक लेपटॉप माना जा रहा है आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद इस आर्टिकल को आप ने पूरा पड़ा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *