Honor X8b: Honor का ये फ़ोन देगा सीधे VIVO के फ़ोन को टक्कर जाने इस फ़ोन के फीचर और कीमत

0
IMG 20220521 142248254 HDR 1

honor x8b

oar2 1 1

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बाजार में कंपनियों ग्राहकों की पसंद को देखते हुए एक से बढ़कर एक हैंडसेट लेकर आ रही है। जो आपको हर बजट में मिल सकते है। जिसमें वीवो सेलकर ओप्पो, रेडमी, रियलमी के साथ सैमसंग तक के फोन आपको नएनए फीचर्स के साथ मिल सकते है। लेकिन इनमें से सभी की टक्कर में आया हॉनर X8b फोन इन दिनों मार्केट में काफी तहलका मचा रहा है। हॉनर कंपनी ने हाल ही में हॉनर X8b फोन को दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। यदि आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो चलिए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में..

यह भी पढिये:-TVS Victor: ये बाइक TVS की ज्यादा बिकने वाली बाइक है जो आपको काफी ज्यादा फीचर लोडेट मिलती है जाने इस बाइक के फीचर

Honor X8b: कीमत.
ग्लैमरस ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर में पेश किए गए Honor X8b की कीमत सऊदी अरब में SAR 799 (लगभग 17,700 रुपये) और मलेशिया में इसके 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत RM 999 (लगभग 17,700 रुपये) है. इसकी ग्लोबल लिस्टिंग के मुताबिक, यह स्मार्टफोन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के कॉन्फिगरेशन में भी अवेलेबल होगा. हालांकि Honor ने इन स्टोरेज ऑप्शन की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

image 560

Honor X8b: Honor का ये फ़ोन देगा सीधे VIVO के फ़ोन को टक्कर जाने इस फ़ोन के फीचर और कीमत

Honor X8b स्पेसिफिकेशन्स.
Honor X8b के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले मिलता है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। Snapdragon 680 चिपसेट लैस ये फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन के डाइमेंशन 161.05 x 74.55 x 6.78mm और वजन 166 ग्राम है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर रन करता है। इसमें मैजिक कैप्सूल नोटिफिकेशन फीचर भी कंपनी ने दिया है।

Honor X8b कैमरा और बैटरी.
कैमरा डिपार्टमेंट में, Honor X8b में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का सेंसर और पीछे 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इस बीच, 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर उपरोक्त केंद्रित गोली के आकार के स्लॉट के भीतर एक सॉफ्ट-एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ रखा गया है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करते हैं।

image 559

Honor X8b: Honor का ये फ़ोन देगा सीधे VIVO के फ़ोन को टक्कर जाने इस फ़ोन के फीचर और कीमत

Honor X8b में 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढिये:-Ladli Behna Yojana 2 बड़ी गुड न्यूज़ : जारी होगी 8वीं किस्त और लाड़ली आवास योजना की प्रथम किस्त होगी प्राप्त सरकार ने करी घोषणा 2024

Honor X8b इस फ़ोन की बात करे तो ये फ़ोन आपने इस सेगमेंट में सबसे अच्छा फ़ोन है देखने को मिलेगा जिसमे मिलेंगे आपको कई दमदार फीचर जो आपको कभी भी नीरस नहीं करेंगे और इस फ़ोन में आपको काफी अच्छा कैमरा भी देखने को मिलता है जिसमे आप काफी अछि अछि फोटो ले सकते है आप इस फ़ोन की बैटरी आपको बहुत अछि देखने को मिलेगी जो आपको 1 से 2 दिन का बैटरी बैकअप देगी इस फ़ोन के लुक भी आपको काफी दमदार देखने को मिलता है साथ ही इस फ़ोन के लुक भी काफी जबरदस्त है जो आपको पागल कर देंगे।

image 561

Honor X8b: Honor का ये फ़ोन देगा सीधे VIVO के फ़ोन को टक्कर जाने इस फ़ोन के फीचर और कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed