Site icon

Honda ने लॉन्च करी अपनी नयी धाकड़ स्ट्रीटफाइटर बाइक,2 वैरिएंट्स और 3 कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

honda 300f

Honda CB 300F

Honda ने लॉन्च करी अपनी नयी धाकड़ स्ट्रीटफाइटर बाइक,2 वैरिएंट्स और 3 कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स Honda की नयी बाइक Honda CB 300F भारत में लॉन्च हो चुकी है , और कंपनी दावा करती है की यह उनकी प्रीमियम मोटरसाइकिल होने वाली है , कंपनी के ओर से इस गाड़ी में आपको दो वैरिएंट्स मिल जाते है जिसमे Deluxe और Deluxe Pro शामिल हैं। वही इस गाड़ी की कीमत 2,25,900 रुपये है। और इसके दूसरे वेरिएंट CB 300F Deluxe Pro की कीमत 2,28,900 है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Honda Motorcycle ने अपनी नयी बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है यह हौंडा की और से आने वाली प्रीमियम बाइक होने वाली है इसी के साथ इस गाड़ी में आपको 3 कलर ऑप्शन देखने के लिए मिल जाते है इसी के साथ इसमें आपको मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट मार्वेल ब्लू मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शन देखने के लिए मिल जाते है आप अपने पसंद के कलर के अनुसार इस गाड़ी को खरीद सकते है .

यह भी पढियें :- कांग्रेस की ताजा खबर : राहुल गांधी ने मुंबई में शुरू करी न्याय संकल्प पदयात्रा, पैदल चलने का कड़ा संकल्प

Honda ने लॉन्च करी अपनी नयी धाकड़ स्ट्रीटफाइटर बाइक,2 वैरिएंट्स और 3 कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

Honda CB 300F: परफॉर्मेंस

बात करे इस गाड़ी के इंजन पर्फोर्मंस की तो इस गाड़ी में आपको 293.5 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, SI, ऑयल कूल्ड इंजन का सपोर्ट मिल जाता है , इसी के साथ यह इंजन 7,750 आरपीएम पर 18kw का मैक्सिमम पावर और 5550 आरपीएम पर 25.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होता है,वही इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है .

Honda CB 300F: डायमेंशन

बात करे इस गाड़ी के लम्बाई की तो वह 2084 मिलीमीटर की होने वाली है और इस गाड़ी की चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1075 मिलीमीटर तक की होने वाली है , इसी के साथ इस गाड़ी का व्हीलबेस 1390 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 171 मिलीमीटर की देखने के लिए मिल जाती है और इस गाड़ी की सीट की लंबाई 614 मिलीमीटर और ऊंचाई 789 मिलीमीटर की है जो आपको कम्फर्टेबले राइड देगा.

यह भी पढियें :- Betul Bulletin : कस्तूरबा गाँधी के बालिका छात्रावास में पदयुक्त अधीक्षक को कलेक्‍टर द्वारा क्या गया निलंबित

Honda CB 300F: फीचर्स

इस गाड़ी में आपको कई सारे आकर्षक फीचर्स देखने के लिए मिल जाते है , इस गाड़ी में आपको रियर व्हील ट्रैक्शन को मैनटेन करने के लिए इनमें होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) दिया गया है इसी के साथ इसमें आपको होंडा स्मार्ट वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) की कनेक्टिविटी मिल जाती है और इस गाड़ी में फुल डिटिजल मीटर दिया गया है.

Honda CB 300F: ब्रेक और सस्पेंशन

ग्राहकों की सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में आपको बेहतरीन ब्रेकिंग सुविधा मिल जाती है इसमें फ्रंट में 276 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक मिलता है इसी के साथ इसमें रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिल जाता है , इस गाड़ी में डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है और इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक(USD) और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाता है .

Exit mobile version