Site icon

Honda CB200X: Classic 350 का मार्केट डाउन करने आ गई Honda की बाइक जाने कीमत 2023

91UDMJjzeWL. SL1500 1500x 1

honda cb200x

maxresdefault 7

नई दिल्ली।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी एंट्री लेवल क्रॉसओवर बाइक Honda CB200X (होंडा सीबी200एक्स) को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,44,500 रुपये है। CB200X एक तरह से कम्यूटर बाइक है, जिसमें लंबा स्टांस, अपराइट राइडिंग पोजिशन, ADV-एस्क्यू डिजाइन और डुअल-स्पोर्ट ब्लॉक पैटर्न वाले टायर्स दिए गए हैं। ऐसे में यह Hero Xpulse 200 की तरह हार्ड-कोर ऑफ रोड मोटरसाइकिल या डुअल स्पोर्ट बाइक नहीं है।

Honda CB200X फीचर्स.
इस मोटरसाइकिल की डिजाइन CB500X से काफी मिलता -जुलता लगता है। लुक के साथ इस मोटरसाइकिल का इंजन भी दमदार है। इसका इंजन दूसरे बाइक्स के तुलना में अधिक प्रीमियम होता है। इसमें फीचर्स के तौर पर एडवांस्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, बैटरी वोल्टमीटर, गियर पोजिशन के साथ एक वॉच भी मिलती है। इसके साथ ही इसमें USD फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है। वाहन निर्माता कंपनी वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) भी दे रही है।

image 536

Honda CB200X: Classic 350 का मार्केट डाउन करने आ गई Honda की बाइक जाने कीमत 2023

यह भी पढ़िये:-मोहन यादव ने करी 5 बड़ी घोषणाएं, मिलेगी अगली क़िस्त होगा इंतजार ख़तम नए साल का नया तोहफा लाडली बहनों को मिलेगा बड़ा लाभ

Honda CB200X डिज़ाइन.
नई CB200X का डिजाइन होंडा CB500X ADV से इन्सपायर्ड है। कंपनी बाइक को नए ग्राफिक्स के साथ डायमंड-टाइप स्टील फ्रेम पर तैयार किया है। बाइक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ आती है।

इसमें LED हेडलैंप, LED विंकर्स और एक्स-शेप के LED टेल लैंप शामिल हैं। बाइक 3 कलर ऑप्शन पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और डिसेंट ब्लू मेटैलिक में अवेलेबल है।

Honda CB200X: Classic 350 का मार्केट डाउन करने आ गई Honda की बाइक जाने कीमत 2023

Honda CB200X इंजन.
होंडा CB200X मॉडल की बात करें तो कंपनी के तरफ से इसमें 184.4 सीसी का इंजन दिया गया है जो की BS6 P2 के तकनीकी पर आधारित है. इंजन की ताकत की बात करें तो इसे चालू करने पर 17 बीएचपी की अधिकतम पावर और 15.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करके देता है. सबसे खास बात है इस इंजन में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर चेतावनी का संकेत देने वाला लाइट जलने लगता है.

image 537

यह भी पढ़िये:-Kawasaki Z900: Kiawasaki की इस सुपर बाइक में मिलेगा 900cc का सबसे पॉवर फुल इंजन और लुक देखकर हो जाएगे लोग पागल क्या है फीचर जाने

Honda CB200X टेक्नोलॉजी और फीचर्स.
बेहतरीन इंजीनियरिंग और प्रीमियम आकर्षण के साथ, गोल्डन अपसाईड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क स्टीयिरिंग के दौरान सबसे ज्यादा सटीकता और मॉडर्न अपील देते हैं। फुली डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर फॉर्म और फंक्शनेलिटी चमकदार रोशनी और अंधेरे में बेहतर विजिबिलिटी देता है। 5-लेवल एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ इस पर सभी जूरूरी जानकारी उपलब्ध होती है जैसे गियर पोजिशन इंडीकेटर, सर्विस ड्यु इंडीकेटर और बैटरी वोल्टमीटर

Honda CB200X: Classic 350 का मार्केट डाउन करने आ गई Honda की बाइक जाने कीमत 2023

Honda CB200X बाइक की कीमत.
बाइक की कीमत 1,46,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, आप इसे डिसेंट ब्लू मेटालिक (नया), पर्ल नाइटस्टार और स्पोर्ट्स रेड रंग में खरीद सकते हैं। 1.5 लाख रुपये से कम में आपको यामाहा एफजेड-एस एफआई और बजाज एवेंजर 160 स्ट्रीट समेत कई अन्य अच्छे मॉडल मिल जाएंगे। इन दोनों मॉडलों की कीमत क्रमश: 1,21,400 रुपये (एक्स-शोरूम) और 1,16,832 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

picsart 22 02 13 23 16 51 041 jpg 1

Honda CB200X ये बाइक इस सेगमेंट में सबसे बेस्ट बाइक है जिसने आपको कई फीचर मिकेगे जैसे डिजिटल कंसोल मीटर जो काफी बड़ा देखने को मिलेगा इस बाइक से आप काफी बड़ी राइड भी आराम से कर सकते हो इस बाइक का माइलेज भी आपको काफी अच्छा देखने को मिलता है

Exit mobile version