हो जाओगे हैरान देश के 10 सबसे अमीर,सांसदों में करते है राज,इतनी धन सम्पति देख के उड़ जायेंगे होश

0
15c3b0b6 00e9 4395 8578 d13284aa96c4

top 10 richest man

अब आपको पता ही होगा की देश में लोकसभा चुनाव की बयार बहने लगी है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा। इस बार सात चरणों में चुनाव प्रक्रिया में होगा संपन्न। सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। वहीं चार जून को परिणामों की घोषणा होगी। इस बीच ADR ने अपनी रिपोर्ट में सांसदों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले उनकी पढ़ाई-लिखाई और संपत्ति का खुलासा किया है।

यह भी पढ़िए: अपनी तेज रफ़्तार से पागल करने आ रही है सुजुकी की V-Strom 800DE,टॉप के लग्जरी फीचर और पावरफुल इंजन के साथ

अब सभी दल अपने प्रचार प्रसार में जुट चुके हैं। इस बीच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( ADR) की रिपोर्ट में किये कई खुलासे हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 10 सबसे अमीर सांसदों की सूची में आंध्र प्रदेश के चार सांसदों का नाम शामिल है। आंध्र प्रदेश देश का इकलौता राज्य हैं,

हो जाओगे हैरान देश के 10 सबसे अमीर,सांसदों में करते है राज,इतनी धन सम्पति देख के उड़ जायेंगे होश

आंध्र में नरसापुर के सांसद सबसे अमीर

अब आंध्र प्रदेश के नरसापुरम के सांसद रघु राम कृष्णम राजू देश के तीसरे सबसे अमीर सांसद हैं। इनके पास कुल संपत्ति 325 करोड़ रुपये है।और आंध्रप्रदेश के ही गुंटूर के सांसद गल्ला जयदेव चौथे स्थान पर हैं। इनकी संपत्ति 305 करोड़ रुपये है। वहीं 221 करोड़ की संपत्ति के साथ नेल्लोर के सांसद अदाला प्रभाकर रेड्डी सातवें स्थान पर हैं। विजाग के सांसद एमवीवी सत्यनारायण 203 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ 10वें सबसे अमीर सांसद हैं।

यह भी पढ़िए: आ गयी नई Tata Nano मिल रही TVS बाइक की कीमत में, 17kwh की बैटरी के साथ 500 किलोमीटर की दमदार रेंज,ओवर एडवांस फीचर्स

केरल में सांसदों पर सबसे अधिक आपराधिक मामले

यदि सांसदों पर आपराधिक मामलों की बात करें तो प्रतिशत के लिहाज से देश में केरल में सबसे अधिक सांसद आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। इसका आंकड़ा 85 फीसदी है। और लक्षद्वीप सभी आपराधिक मामलों और गंभीर अपराधों के मामले में शीर्ष स्थान पर है। और आंध्र प्रदेश के 11 सांसद आपराधिक मामलों के आरोपित हैं।

कितने पढ़े-लिखे हैं सांसद

यह सामने आया है कि 514 मौजूदा सांसदों में से 225 (44%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा 149 (29%) पर गंभीर आपराधिक मामले जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक वैमनस्य, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप लगे हैं। देश के 514 सांसदों में से 122 (24%) सासंद पांचवीं से 12वीं पास हैं। वहीं 375 (73%) सांसद स्नातक और उच्च प्राप्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed