पतंजलि हर्बल टूथ पाउडर ‘दिव्य मंजन’ पर हाई कोर्टदायर हुइ याचिका

0
download

NEWS

पीयूष शर्मा क्राइम रिपोर्टर :-  पतंजलि के हर्बल टूथ पाउडर ‘दिव्य मंजन’ पर गंभीर आरोप , दिल्ली हाई कोर्ट में दायर हुइ याचिका में आरोप लगाया गया है कि पंतजलि जिस दिव्य मंजन को शाकाहारी और आयुर्वेदिक बनाकर बेच रही है वो एक मछली के अर्क से बना है। कंपनी लंबे वक्त से इसका ऐसे ही प्रचार कर रही है लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने एक रिसर्च का हवाला देकर पतंजलि के खिलाफ याचिका दायर की है।

बोरगांव के नेपाल खवादे क़ो प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 50000 की राशि हुई स्वीकृत

दिल्ली हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका
हाईकोर्ट दिल्ली में वकील यतिन शर्मा द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि पतंजलि के दिव्य मंजन के पैकेजिंग पर हरे रंग का बिंदु है, जो शाकाहारी उत्पादों को दर्शाता है। लेकिन इसमें शामिल चीजों की लिस्ट देखने पर पता चलता है कि टूथ पाउडर में

सेप्रिया ऑफिसिनेलिस है। याचिकाकर्ता का कहना है कि यह ग्राहकों को गुमराह करने जैसा है और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट का उल्लंघन है। शर्मा ने कहा कि यह खोज उनके और उनके परिवार के लिए बेहद परेशान करने वाली है, क्योंकि उनकी धार्मिक मान्यताएं मांसाहारी चीजों के सेवन की इजाजत नहीं देती

आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुलताई में मूर्तिकारों के पास लगी भारी भीड़,

WhatsApp Image 2024 09 08 at 12.12.21 b2a10629

सेपिया ऑफिसिनेलिस ?
सेपिया ऑफिसिनेलिस एक समुद्री जीव है, जिसे आम भाषा में कटलफिश के नाम से जाना जाता है। इसका अर्क कटलफिश के इंक सैक से निकाला जाता है। इसे होम्योपैथिक दवाओं और कुछ अन्य प्रकार की देसी दवाओं में उपयोग किया जाता है, खासकर त्वचा और शारीरिक संतुलन से जुड़े मामलों में। कटलफिश के अर्क का उपयोग आमतौर पर औषधीय उद्देश्यों के लिए होता है, न कि टूथपेस्ट में।

पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को नोटिस जारी
बाबा रामदेव ने एक यूट्यूब वीडियो में स्वीकार किया था कि ‘दिव्य मंजन’ में समुद्री जीव से बना उत्पाद इस्तेमाल किया जाता है। याचिका में उत्पाद के कथित गलत लेबलिंग के मामले में न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की गई है। साथ ही, अनजाने में मांसाहारी उत्पाद के सेवन से हुई मानसिक पीड़ा के लिए मुआवजे की भी मांग की गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद, बाबा रामदेव, केंद्र सरकार और उत्पाद बनाने वाली पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी।

पतंजलि हर्बल टूथ पाउडर ‘दिव्य मंजन’ पर हाई कोर्टदायर हुइ याचिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed