Site icon

मुलताई में हरतालिका तीज व्रत का हुआ समापन, ताप्ती सरोवर में किया घट विसर्जन,

WhatsApp Image 2024 09 07 at 18.51.55 c12b6e5b

MULTAI BETUL NEWS

नगर पालिका ने शनि तालाब पर की थी व्यवस्था।

पीयूष शर्मा की रिपोर्ट :- मुलताई में आज गणेश चतुर्थी पर महिलाओं के हरतालिका तीज व्रत का समापन हुआ। बीती रात भगवान शिव और गौरी का पूजन कर सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाए ताप्ती तट पहुंची। जहां पूजन कर ताप्ती जल में घट, गेहूं का ज्वारा विसर्जित किया और इसके साथ ही अपने व्रत का समापन किया।

बैतूल के शनि मंदिर में हुआ चमत्कार शनि भगवान की प्रतिमा के पास तीन घंटे बैठा रहा शनि वाहन कौआ

महिलाओं ने बताया कि हरतालिका तीज पर महिलाएं शिव पार्वती का पूजन करती है और परिवार के सुख समृद्धि के साथ पति के दीर्घायु होने की कामना करती है। नगर पालिका द्वारा घट विसर्जन के लिए शनि तालाब पर व्यवस्था बनाई थी, लेकिन बावजूद इसके महिलाओ ने ताप्ती सरोवर पर ही घट विसर्जन किया।

आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुलताई में मूर्तिकारों के पास लगी भारी भीड़,

मुलताई में हरतालिका तीज व्रत का हुआ समापन, ताप्ती सरोवर में किया घट विसर्जन,

Exit mobile version