हनुमान जयंती विशेष बड़ी मिन्नतो के बाद मंदिर तक पहुंची केरपानी के हनुमान जी की प्रतिमा नही गए झल्लार

0
81033517 bdc3 4a50 bddd 051228f02447

betul news

हनुमान जयंती विशेष बड़ी मिन्नतो के बाद मंदिर तक पहुंची केरपानी के हनुमान जी की प्रतिमा नही गए झल्लार

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़

को नही जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो

प्रभु श्री राम के अत्यंत निकट रहने का अगर सौभाग्य मिला है तो मारुति नंदन श्री हनुमान जी को जो रामायण काल में प्रभु श्री राम के अवतार के समय वनवास के समय श्री राम के संकट मोचन बने वे ही आज हम सभी के संकट हरने के लिए आतुर है।

Breking News : ग्राम सिमोरी में मतदाताओं को रैली निकालकर दिया मतदान करने का संदेश

बस जरूरत है उन्हे भावना से एक निष्ठ समर्पण की जिले के अनेक स्थानों पर संकट मोचन हनुमान जी के मंदिर है लेकिन केरपानी के संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा का धरती के गर्भ से प्रगट होना और स्वप्न में दर्शन देना और फिर प्रगट स्थल पर चमत्कार दिखलाना अपने आप में एक विचित्र घटना है। केरपानी के मंदिर में विराजित संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा कोई साधारण प्रतिमा नही है बल्कि प्रतिमा का ओज और तेज देखते ही बनता है।

हनुमान जयंती विशेष बड़ी मिन्नतो के बाद मंदिर तक पहुंची केरपानी के हनुमान जी की प्रतिमा नही गए झल्लार

केरपानी गांव से पूर्व दिशा की ओर दो किलोमीटर दूर गाड़ीझिरा नामक स्थान से प्रगट हुई प्रतिमा के विषय में बताया जाता है। लगभग 70वर्ष पूर्व झल्लार के भगवंत राव पटेल को हनुमान जी ने स्वप्न में आकर कहा मुझे यहां से मुझे ले जाकर स्थापित करे .

उन्होंने केरपानी के ग्रामीणों को सपने वाली बात बतलाई और सभी गड़ी झीरा नामक स्थान पर गए और प्रतिमा को भारी मशक्कत के बाद निकाला गया और 51बेलगाड़ियो जुताई कर नारियल और नींबू से पूजा पाठ कर प्रतिमा को केरपानी पर त वाडा मार्ग तक लाया गया लेकिन जब प्रतिमा को झल्लार ले जाने लगे तो वह प्रतिमा जगह से तिल भर भी नही हिली सभी ने एक राय होकर हनुमान जी को उसी स्थान पर स्थापित कर दिया.

जब से इतना निर्माण हुआ लेकिन जिस स्थिति में प्रतिमा थी वैसे ही है सूरदास की लाठी बने संकट मोचन मंदिर परिसर में स्थित सूरदास की समाधि इस बात की याद दिलाती है।की सूरदास के जैसे हनुमान भक्त होना अब असंभव है।चिचोला ढाना गांव के आदिवासी सूरदास हनुमान जी के एक ऐसे भक्त हो गए जिन्होंने नेत्रहीन होने के बावजूद हनुमानजी की सेवा में अपना जीवन न्यौछावर किया बताया जाता है .

Top 5 Business Ideas : नौकरी कि भागदौड़ करों ख़त्म, आज से शुरू करो ये 2024 के जबरदस्त बिज़नेस

सूरदास ताप्ती नदी में स्नान कर पैदल ही केरपानी तक ताप्ती जल लेकर आते और हनुमान जी का अभिषेक करते थे प्रतिमा स्थल पर पहले सिर्फ एक चोपाल था वही एक कुआ भी था सूरदास इसी कुआ का पानी अपने हाथो से लेकर आते थे उन्होंने किसी का सहारा नही लिया अंत में वह बजरंगी में लीन हो गए.

कुछ दिनों बाद बैतूल के हरिभाऊ जेधे शिवप्रसाद राठौर आकोला के ढालुमल सेठ खेड़ी के बिहारी लाल अग्रवाल मिश्रीलाल सेठ ने मंदिर निर्माण करवाया तब से हनुमान जी के प्रताप से मंदिर का विकास और भक्तो का जमावड़ा अब देखते ही बनता है .

Contant Writter : Sahil Khandve

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed