हमे परेशानी हो रही है ओ टी पी बताओ और जल्दी शिकायत बंद करो बैतूल जनपद से आया फरमान

0
dfa56548 0393 49e6 b2c6 f354f0d0a72f

Betul news

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसवलीगढ़:

हमे परेशानी हो रही है ओ टी पी बताओ और जल्दी शिकायत बंद करो बैतूल जनपद से आया फरमान सरकार ने पंचायती कामकाज में पारदर्शिता लाने जो योजना शुरू की है।वे एक तो कारगर भी साबित हो रही है तो कही शिकायतो के निराकरण के लिए आवेदक पर दबाव भी बनाया जा रहा है ऐसा ही एक वाकया जनपद पंचायत बैतूल के अंतर्गत बासपानी ग्राम पंचायत का सामने आया है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

जहा शिकायतकर्ता ने जिन बिंदुओं पर ग्राम पंचायत की शिकायत सी एम हेल्प लाइन में की है जनपद पंचायत बैतूल की तानाशाही के शिकार शिकायत कर्ता ने अपना नाम न छापने की शिकायत पर बताया की उन्होंने ग्राम पंचायत बासपानी के द्वारा की गई गंभीर अनियमितता की शिकायत के बाद बैतूल जनपद की शिकायत शाखा से उन्हे बार बार शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

जब की जनपद की ओर से अनियमितता की शिकायत पर सिर्फ और सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाए गए और शिकायत कर्ता पर दबाव बनाक शिकायत वापस लेने की बात कही जा रही है ग्राम पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता टाइल्स के स्थान पर कारपेट प्लास्टर की जगह पुटिग पुलिया निर्माण में धांधली आदि अनेकों शिकायत की गई है लेकिं जनपद पंचायत सिर्फ जांच के एवज में खाना पूर्ति कर शिकायत वापस लेने जबरिया दबाव बना रही ह शासन प्रशासन में क्या यही पारदर्शिता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed