गौ वध के खिलाफ हिंदू संगठनों के उग्र प्रदर्शन के बाद एक्शन मोड में प्रशासन

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विषेस संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल

  • आरोपियों पर रासुका लगाने और बुलडोजर चलाने की मांग

बैतूल। जिले केआठनेर नगर में गौ वध की घटना के बाद हिंदू समाज और संगठनों का आक्रोश चरम पर है। राष्ट्रीय हिंदू सेना और अन्य हिंदू संगठनों के उग्र प्रदर्शन और दबाव के चलते प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए हैं। आरोपियों के अवैध कब्जों को चिन्हित करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आठनेर में गोवंश हत्या के आरोपियों नाजिया, सबदर और हामिद कुरैशी के मकान पर शनिवार को नगर परिषद कर्मचारियों ने चिन्हित अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। नायब तहसीलदार यशवंत गिन्नारे और पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण के कुछ हिस्सों को हथौड़े से हटाया गया। नगरवासियों ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से बुलडोजर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वर्षों से स्लॉटर हाउस संचालित हो रहा था, जिसे पूरी तरह ध्वस्त किया जाना चाहिए। प्रशासन ने बताया कि जगह कम होने के कारण जेसीबी मशीन नहीं पहुंच सकी, इसलिए हथौड़े से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। हिंदू संगठनों ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को दोहराया है।

  • विधायक हेमंत खंडेलवाल से मिले राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी
    गौरतलब है राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता इस पूरे मामले में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संगठन ने अपने मजबूत मुखबिर तंत्र के जरिए गौ वध की योजना की जानकारी पुलिस को दी थी। राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि इस मामले में उन्होंने बैतूल विधायक से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक ने तुरंत बैतूल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद तहसीलदार और पटवारी की मौजूदगी में प्रशासन ने आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए। और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
    प्रशासन की इस कार्रवाई से साफ है कि आरोपियों के अवैध कब्जों पर जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा। तहसीलदार और पटवारी ने आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए उन्हें चेतावनी दी है। यह मामला पूरे बैतूल जिले सहित प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन की सख्ती और हिंदू संगठनों की सक्रियता से यह साफ है कि गौ हत्या जैसे अपराधों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे|

  • राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय का कहना है कि गौ वध जैसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई गौवंश की रक्षा के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। हिंदू संगठनों के आह्वान पर नगर पूरी तरह से बंद रहा और समाज ने एकजुट होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
  • आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग
    इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने आठनेर नगर में बाजार बंद करवा दिया था। जिसके चलते प्रशासन भी एक्शन मोड में है। घटना के दिन नगर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली गई थी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए आठनेर में पांच थानों की पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। राष्ट्रीय हिंदू सेना और अन्य संगठनों ने घटना को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाया और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। बैतूल पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई थी कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जाए, उन्हें जिले से बाहर भेजा जाए और उनके अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाया जाए। राष्ट्रीय हिंदू सेना की मांग पर प्रशासन ने आरोपियों के अवैध कब्जों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से Join Now
Telegram Group Join Now
अभी फॉलो करे हमारा यूट्यूब चैनल Join Now
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Betul : मेहरा समाज के जिलाध्यक्ष ने अतिरिक्त कार्यकारी अध्यक्ष जागेश्वर सूरजे का किया सम्मान

मेहरा समाज के जिलाध्यक्ष ने अतिरिक्त कार्यकारी अध्यक्ष जागेश्वर सूरजे का किया…

गोवंश तस्करों को पिकअप वाहन सहित मोहदा पुलिस ने दबोचा गिरफ्तार

मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट गोवंश तस्करों को पिकअप वाहन सहित मोहदा पुलिस…

बैतूल के ,रायपुर , गांव में पहली बार आदिवासी मनाएंगे होली

मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट बैतूल के ,रायपुर , गांव में पहली बार…

गोवंश की तस्करी का बड़ा रैकेट बेनकाब, उत्तर प्रदेश के तस्कर गिरफ्तार, दो ट्रकों को पकड़ा राष्ट्रीय हिंदू सेना की टीम ने हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में किया पीछा

मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट गोवंश की तस्करी का बड़ा रैकेट बेनकाब, उत्तर…