Site icon

अच्छी बरसात की कामना से इंद्रदेव को प्रसन्न करने चना प्रसाद वितरित

WhatsApp Image 2024 06 30 at 4.16.50 PM

BETUL NEWS

सुरेन्द्र बावने की रिपोर्ट :- जिले में अच्छी बरसात की कामना से इंद्रदेव को मनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। कहीं शिवलिंग को जल में डुबाया जा रहा है तो कहीं मंदिरों में भजन कीर्तन करके इंद्रदेव से बारिश की कामना की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शहर के गंज क्षेत्र में व्यवसाई मुकेश मदान द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अच्छी बरसात की कामना से इंद्रदेव को प्रसन्न करने हेतु काले देसी चने का वितरण किया गया।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

पंजाबी समाज में यह मान्यता है कि जब बारिश के दिन हो और बादल घुमड़ घुमड़ कर आए और बरसात ना हो तो इंद्रदेव से प्रार्थना करके आम जनता में काले चने का वितरण करने से अच्छी बरसात होती है। इसी बात को ध्यान रखते हुए गंज में व्यवसाई श्री मदान द्वारा हजारों लोगों में चने की प्रसादी का वितरण किया गया और आम जन से कहा कि आओ चना खाओ इंद्र देव को मनाओ। इस मौके पर मुकेश मदान के साथ विवेक उपाध्याय, प्रमित शाह, संजू भल्ला, कश्मीरलाल बतरा, अशोक मदान, बलवंतराय मदान, प्रकाश चंद्र मदान, योगू शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य सामाजिक बंधु मौजूद थे।

अच्छी बरसात की कामना से इंद्रदेव को प्रसन्न करने चना प्रसाद वितरित

sai 14
Exit mobile version