GOVT JOB : MP पुलिस कांस्टेबल साथ करे इन दो परीक्षाओ की तयारी ,मारे एक तीर से दो निशाने जाने कैसे करे इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया

0
Screenshot 2023 07 11 134335

GOVT JOB : mp पुलिस कांस्टेबल साथ करे इन दो परीक्षाओ की तयारी ,मारे एक तीर से दो निशाने जाने कैसे करे इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया

Times Now Madhya Pradesh :- सरकारी नोकरीयो की इस भागम भाग में विधयर्थियो के लिए लगातर भर्तियां आ रही है जिसके चलते लाखो छात्र अपनी तैयारियों के सात परीक्षा के आवेदन को भर रहे है , विद्यार्थियों की जानकारियों के लिए हमारी टीम आपको कुछ ऐसी जानकारी देंगी जिसेसे आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपने आवेदन को और अधिक कार्यकारी सिद्ध कर सकते हो , आगे की खबर में हम आपको बताएगे कैसे आने वाले दिनों में एक साथ दो परीक्षाओ की तयारी करे जिससे आप इस प्रतियोगी परीक्षाओ की दुनिया में सबसे पहले अपने आप को कामयाब कर सको व अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सको .

image 27

आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में राजस्थान में जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। अगर आप भी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन इच्छुक और योग्य हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती के तहत कुल 140 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफीसर भर्ती में नॉन टीएसपी के लिए 134 पद और टीएसपी के लिए 6 पद रखे गए हैं। जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हो व इस प्रक्शा में शामिल हो सकते हो .

GOVT JOB : mp पुलिस कांस्टेबल साथ करे इन दो परीक्षाओ की तयारी ,मारे एक तीर से दो निशाने जाने कैसे करे इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया

image 26

आधिकारिक रूप से नहीं हुआ कोई फेरबदल

mp पुलिस कांस्टेबल नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी फॉर्म में बदलाव 25 जून से 15 जुलाई तक कर सकेंगे।इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 12 अगस्त को राज्य के 13 जिलों में आयोजित की जाएगी। आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए, जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क देनी होगी।

GOVT JOB : एक साथ करे इन दो परीक्षाओ की तयारी इन पदों पर निकली एक साथ भर्तियां , जाने कैसे करे इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया.

image 28

मधय प्रदेश पुलिस आरक्षक की भर्ती के अंतर्गत ये है कुछ जानकारी

  • कुल 7090 एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) रिक्तियां हैं जिनके लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।
  • कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी – विशेष सशस्त्र बलों के लिए – 2646 पद
  • कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी – विशेष सशस्त्र बलों को छोड़कर – 4444
  • कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर – 321 पद
  • कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल) रिक्तियां केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं।
image 29

भर्ती के लिए ये है आयु सीमा

भर्ती के लिए 18-36 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं। इसमें राज्य के ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल, महिला अभ्यर्थियों को 6 साल और एमपी के एससी, एसटी ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

image 30

जुड़िये इस तरह की खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से यहाँ क्लीक करे

MPPEB: पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि , इन आसान तरीको से करे अप्लाई

जाने क्या है इनका वेतनमन

हमरी जानकारी के मुताबिक आरक्षक के पदों पर चयन के बाद अभ्यर्थियों को 19,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये प्रति माह तक वेतनमान दिया जाएगा।

image 31

अतः आप इस तरह से परीक्षा का आवेदन कर सकते हो व एक साथ दो परीक्षाओ को अपना लक्ष्य बना सकते हो आशा करते है टाइम्स नाओ मध्य प्रदेश की यह जानकारी आपको पसंद आई हो , इसी प्रकार की खबरों व परीक्षा से जुडी जानकारियों के लिए हमरे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़िये जहा आपको मिलेगा अपडेट इस प्रकार आप हमें सपोर्ट कर सकते हो हमारी टीम हमेसा आपके सवालो के जवाब देने के तत्पर है

https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/07/06/madhya-pradesh-ke-tikamgad-me-hui-panch-inch-barish/
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/07/10/mp-police-online-apply-form-server-problem/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed