मच्छी बोरगांव में बच्चो में फैल रही गलगंड की बीमारी बेलाडोना की पट्टी से चला रहे काम

0
959d2896 a2e4 44b8 bca3 4653314509cd

Machhi Borgaon

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ

मच्छी बोरगांव में बच्चो में फैल रही गलगंड की बीमारी बेलाडोना की पट्टी से चला रहे काम भेसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत मच्छी बोरगांव के बच्चो में गलगंड नामक बीमारी फैल रही है लेकिन इस बीमारी से स्वास्थ विभाग बेखबर हैप्राप्त जानकारी के अनुसार बोरगांव में इस बीमारी से ग्रस्त कई बच्चे है और और बड़े उम्र के लोग भी इसके शिकार हो रहे है लेकिन सरकारी उपचार इन बच्चो को नही मिल रहा है।

मच्छी बोरगांव में बच्चो में फैल रही गलगंड की बीमारी बेलाडोना की पट्टी से चला रहे काम

ग्राम की चंद्रकला धुर्वे रामसिंह धुर्वे ने बताया की यह बीमारी घर घर में अपना असर दिखला रही है ग्रामीण उपचार के नाम पर गले के दोनो ओर बेलेडोना की पट्टी लगा रहे है गली सूजन के कारण बच्चो को निगलने में भी परेशानी होती है।इसका उपचार करने के तरीके भी आदिवासियों के अलग अलग है गांव के उम्र दराज बुजुर्ग बताते है इस बीमारी के होने पर कई लोग जरख्या की लेडी घिस कर लेप लगाते है

गौ तस्करों की योजना फेल राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सक्रियता से पकड़ाया गौवश से भरा ट्रक डबल पाटेस्न में भरे हुए थे गोवंश उपर भूसों की बोरियों एवं त्रिपाल से ढँका हुआ था गौवश से भरा बीबी ट्रक

यह एक वन्य प्राणी है जो गांव के आस पास मृत मवेशियों की हड्डियों को चबाकर अपनी भूख मिटाता है इससे भी आराम मिलता है लेकिन इस वर्ष यह बीमारी लयवानी बोरगांव दोनो गांव में देखी जा रही है स्वास्थ विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed