Goat Farming : जानिए बकरी पालन की 7 प्रमुख विशेषताऐ , जो भेड़ और गाय पलने से भी ज्यादा देगा फायदा

0
6b511c94 446e 430f 914e 7f4a689fc670

goat farming

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Goat Farming : जानिए बकरी पालन की 7 प्रमुख विशेषताऐ , जो भेड़ और गाय पलने से भी ज्यादा देगा फायदा गाय भैंस और पोल्ट्री सूअर के मुकाबले यदि आप एक सस्ता और आसान बिजनेस करना चाहते हैं तो आप बस इन वैज्ञानिक तरीकों से बनाए गए बकरी पालन को अपना सकते हैं और यह एक नौकरी से भी अच्छा विकल्प होगा जिसमें आपकी मोटी कमाई होगी।

कम लागत में एक अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस जो की बकरी पालन का है जो एकदम तेजी से ऊपर उठना है इसके लिए आपको सरकारी ग्रांट भी प्राप्त कराई जाती है इसी के साथ आप इसके दूध मांस और चमड़ा जैसी बहुमूल्य चीजों को बेच सकते हैं और यह ग्रामीण क्षेत्रों में काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है याद रहे आप बकरियों की उच्च नस्लों वाली बकरियां के साथ पालन करें जिससे आपको अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा.

बकरी पालन के फायदे

गाय भैंस और सूअर के मुताबिक यदि आप बकरी पालन पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो एक आसान और सस्ता व्यापार होने वाला है बस आपको इसके लिए वैज्ञानिक द्वारा दिए तरीके को अपनाना है जिससे आप गाय भैंस और सुअर पालन के मुकाबले कई ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अच्छी नस्ल की बकरियां खरीदनी होगी।

बकरी पालन की विशेषताएं

  • बकरी पालन का बिजनेस कम पैसों में शुरू किया जा सकता है
  • बकरी 10 से 12 माह में बच्चे देने योग्य हो जाती है इसके पर्याय वह अधिक बच्चे देती
  • बकरिया अपने आप को जलवायु के अनुसार ढाल लेती है
  • यह मांस का एक सर्वाधिक लोकप्रिय बिजनेस हो सकता है इस पर धार्मिक प्रतिबंध नहीं है
  • आप बकरी पालन को भेड़ पालन तथा गाय पालन की तुलना में अधिक लाभकारी मान सकते हैं
  • बकरी का दूध 100% शुद्ध होता है
  • एक बकरी हर साल लगभग 2 क्विंटल खाद को उत्पन्न करती

बकरी की जमुनापारी नस्ल

आप बकरी की सबसे अच्छी नस्ल जमुना परी नस्ल को बकरी पालन के लिए अपना सकते हैं यह अच्छी प्रकार पंपति है यह बड़े आकार की होती है और इसका रंग सफेद होता है साथ ही यह गर्भधारण करने में लगभग 1.50 वर्ष से लग जाते हैं साथी यह एक से दो बच्चों को जन्म देती है और यह 200 किलोग्राम दूध देती है इसी के साथ यह इसका वजन 22 किलो होता है।

बरबरी नस्ल 

बरबरी नस्ल की बकरियां एक प्रमुख जाती है जिसके अंतर्गत यह 2 से 3 बच्चे 2 साल में तीन बच्चे दे देती है प्रतिवर्ष दो बच्चे यह देती है इसी के साथ एक मादा प्रतिवर्ष 3.5 गुना दर से वंश वृद्धि करता है वही यह बकरी साल में आपको तीन क्विंटल खाद दे देती है और यह 140 लीटर दूध देती है सालाना।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed