Site icon

(Ghodaadongaree) राजस्व महाअभियान पहले विशेष शिविर में स्वामित्व योजना के तहत विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती उईके ने वितरित किए पट्टे 2024

6d58bd3a 2e90 45bd 8c13 6d09c3486d46 1

Ghodaadongaree

(Ghodaadongaree) राजस्व महाअभियान पहले विशेष शिविर में स्वामित्व योजना के तहत विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती उईके ने वितरित किए पट्टे 2024

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
image 784
Ghodaadongaree

Ghodaadongaree मध्य प्रदेश शासन द्वारा 15 जनवरी से 29 फरवरी 2024 के मध्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व महा-अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को बैतूल जिले का सबसे पहला राजस्व महा-अभियान विशेष शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय घोड़ाडोंगरी में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

Ghodaadongaree शिविर में आए लोगों को अनुविभागीय अधिकारी(रा.) शाहपुर डॉ.अभिजीत सिंह शाह ने राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं उन योजनाओं का कैसे लाभ लिया जाए उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। शिविर में कुल 58 प्रकरण आए। जिनकों दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही कर निराकृत किया जा रहा है। शाहपुर एसडीएम ने एक-एक करके आवेदन कर्ताओं की समस्याएं सुनी व संबंधित पटवारी से उस समस्या के बारे में मौके पर जानकारी ली एवं उचित निराकरण बताया।

9 हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के पट्टे किए वितरित

a4e2571d 69bf 4fca b0a5 db41e8e560fe
Ghodaadongaree

Ghodaadongaree विशेष शिविर में न्यायालय में प्रचलित प्रकरणों के निराकरण उपरांत अमल शुदा 12 खसरा/किस्तबन्दी की नकल, 53 आदेशों की नकल एवं 09 हितग्राहियों/लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के पट्टे वितरित किये गए। नगरीय झेत्र में नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा 08 धारणाधिकार के तहत पट्टे वितरित किए गए। अंत में क्षेत्रीय विधायक द्वारा खसरा, किस्तबन्दी की नकल, आदेशों की नकल व स्वामित्व योजना के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरित किए गए।

94c5823d ce31 46cd b537 b5fb092f32ec
Ghodaadongaree

Ghodaadongaree शिविर में विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके, पूर्व विधायक श्री ढ्ढरामजी लाल उइके, नगर पालिका अध्यक्ष सारणी किशोर बरदे, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के पार्षदगण, शाहपुर एसडीएम डॉ.अभिजीत सिंह शाह, तहसीलदार घोड़ाडोंगरी महिमा मिश्रा, घोड़ाडोंगरी सीएमओ श्री ऋषिकांत यादव, नायब तहसीलदार चोपना श्री प्रेम सिंह दीवान, नायब तहसीलदार सारणी श्री संतोष पथोरिया, राजस्व निरीक्षक, पटवारीगण व ग्राम कोटवारों के अलावा क्षेत्र के किसान ग्रामीण जन उपस्थित थे।

6d58bd3a 2e90 45bd 8c13 6d09c3486d46
Ghodaadongaree

Ghodaadongaree उल्लेखनीय है लंबित राजस्व प्रकरण के निराकरण के उद्देश्य से जिले में राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में प्रत्येक राजस्व ग्रामों में बी-1 वाचन करने के उपरांत प्राप्त फौती नामांतरण, नाबालिग से बालिग, अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि के प्रकरण सामने आए। जिनकों संबंधित न्यायालय में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कर उनका नियमानुसार नियत समयावधि में निराकरण किया जा रहा है और इसके साथ ही इसके अलावा पूर्व से न्यायालयों में प्रचलित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती इत्यादि प्रकरणों पर भी त्वरित गति से कार्यवाही कर निराकृत किये जा रहे हैं।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

यह भी पढियें- (Betul Smachar) बाल विवाह मुक्त हो भारत बैतूल द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा बाल विवाह न करने पर शपथ दिलाई गई 2024

यह भी पढियें-Maruti EECO आ गया गांव वालो की पहली पसंद , जिसमे है दमदार इंजन के साथ झन्नाट फीचर्स, जो उठा लेता है 50 लोगो को अकेला 2024

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Exit mobile version