मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट -.बैतूल जिले के बैतूल वन व्रत के दक्षिण वन मंडल सामान्य के ताप्ती वन परिक्षेत्र अंतर्गत खेड़ी सांवलीगढ़ निस्तार डिपो परिसर में आज बनाचल के बेरोजगार आकांक्षी युवाओं के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें एल एंड टी कंपनी के
कमल चंद्रवंशी ,जी उपस्थित थे शिविर में लगभग 350 युवक
उपस्थित थे।चंद्रवंशी जी के द्वारा उपस्थित युवाओं को कंपनी के
विषय में विस्तृत जानकारी दी की कैसे कंपनी में उनका चयन
किया जावेगा।इससे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
CBI के शिकंजे में फसे Reel वाले IPS!अभिषेक पल्लव, जाने क्या है पूरा मामला
कार्यक्रम में चंद्रवंशी जी के द्वारा यहां तक जानकारी दी गई कि
उन्हें कंपनी कितनी सैलरी देगी उन्होंने कहा कि कंपनी 18000
हजार रुपए से लेकर उन्हें 20,000 तक सैलरी देगी कंपनी
में मेडिकल एवं अन्य सुविधाएंमुहैया कराई जावेगी उन्होंने बताया कि चयनित बेरोजगारों
को लखनादौन में ट्रेनिंग दी जावेगी इस अवसर पर समस्त
परिक्षेत्र अधिकारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी भी उपस्थित थे
भीमपुर ब्लॉक की क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने तहसीलदार महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन
उन्होंने बच्चों को दिनांक 164,2025 को सुबह 9 बजे उपस्थित होने की अपील इसके बाद वन विद्यालय बैतूलमें भी 11 बजे मौजूद रहने के लिए कहा गया तत्पश्चात सिवनी के लिए रवाना किया जावेगा
वन विभाग की इस अभिनव योजना से लोगों में खुशी की लहर देखी गई