50000 पार कर सकता है लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा,करोड़ों की कीमत में बिक रही लग्जरी कारें

0
mustang gtd on track 1 64de7ec38bd1d

50,000 पार कर सकता है लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा

आपको सभी को पता होगा की भारत में लग्जरी कारो की मात्रा वर्तमान में सालाना कुल पैसेंजर व्हीकल बिक्री का 2 प्रतिशत से भी कम है। भारत के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया है कि साल 2024 में लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा 50000 की संख्या को भी पार कर सकता है। जबकि पिछले साल समग्र घरेलू मार्केट में लग्जरी कारों की 48500 बिकी थीं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की EV वाहनों को जमकर तरजीह दे रहे हैं तो दूसरी तरफ महंगी कारों के प्रति लोगों में अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में भारत के बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा की साल 2024 में लग्जरी कारों की बिक्री आकड़ा 50,000 की संख्या को भी पार कर सकता है। जबकि पिछले साल समग्र घरेलू भारतीय मार्केट में लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा 48,500 यूनिट था।

यह भी पढिये: सबसे ज्यादा खरीदी Maruti Ertiga MPV, 7- सीटर फैमिली कार ने जीता इंडियंस का दिल , बन गयी है तहलका मचाने वाली गाड़ी

50000 पार कर सकता है लग्जरी कारों की बिक्री का आंकड़ा,करोड़ों की कीमत में बिक रही लग्जरी कारें, युवाओं के सर चढ़ रहा क्रेज

अब पार होगा 50,000 का आंकड़ा

आपको बता दे की वर्तमान में सालाना कुल पैसेंजर व्हीकल (PV) बिक्री का 2 प्रतिशत से भी कम है यह क्षेत्र पिछले एक दशक से कमोबेश इसी स्तर पर है। ढिल्लन ने बताया कि भले ही बिक्री लगभग 10 प्रतिशत बढ़ जाए और हमें वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों जैसे व्यवधानों का सामना न करना पड़े, लेकिन हम आपको इसक बाद भी 50,000 वॉल्यूम का आंकड़ा पार कर सकते हैं।

कैसी रही बिक्री की स्थित

आपको बता दे की भारत में ऑडी ने बिक्री में 89 प्रतिशत की वृद्धि को दर्ज है यह पिछले साल 7,931 इकाई रही, जो की इसकी 2022 में कुल 4,187 इकाई थी। इसी तरह मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने 17,408 इकाइयों की बिक्री के साथ भारत में अपने सबसे अच्छा परफॉर्मेंस किया। 2022 में 15,822 इकाइयों से 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

यह भी पढिये: इंडियन मार्केट में आएगा Vivo का तगड़ा फोल्डेबल फ़ोन , जाने कीमत और डिटेल्स

क्या है एक्सपर्ट की राय?

आज के समय में हमारे 66 फीसदी खरीदार वो हैं, जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम हैं. आज का युवा बुलंदियों के शिखर पर पहुंच रहा है और खुद को ये लग्जरी देकर सम्मानित भी कर रहा हैआज के समय में हमारे 66 फीसदी खरीदार वो हैं, जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम हैं. आज का युवा बुलंदियों के शिखर पर पहुंच रहा है और खुद को ये लग्जरी देकर सम्मानित भी कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed