ग्राम सेंदूरजना ( चिचोली ) में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर उठाए थे कदम

0
WhatsApp Image 2024 05 07 at 4.05.39 PM

ग्राम सेंदूरजना ( चिचोली )

अभिषेक धोटे की रिपोर्ट / ग्राम सेंदूरजना ( चिचोली ) 07/05/2024

ग्राम सेंदूरजना ( चिचोली ) में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर कदम उठाए थे जिसका मुख्य कारण था । कि उन्हें गढ़ा डैम परियोजना का पानी अपने खेतों में सिंचाई करने हेतु मिल सके , जिस कारण सेंदूरजना के ग्रामीण किसानों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया।

देखे विडिओ 👇👇👇👇

WhatsApp Image 2024 05 07 at 4.05.35 PM


लेकिन ग्राम की ग्रामीणों को अपर कलेक्टर तहसीलदार एवं जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा मुखाग्रह आश्वासन दिया की आज मतदान होने के बाद ग्राम के ग्रामीणों को कलेक्टर सर से मिलाकर इस बारे में बातचीत करेंगे और इस पर उचित कार्रवाई करेंगे इसके बाद ग्रामीणों ने दोपहर के बाद मतदान शुरू कर दिया और सभी ग्रामीणों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया

ग्राम सेंदूरजना ( चिचोली ) में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करने को लेकर उठाए थे कदम

जुड़े हमारे व्हाट्सएप 👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/LnKkp8abfhAH2c1ZDvEBon

WhatsApp Image 2024 05 07 at 11.04.20 AM

मतदान के बाद में खिची हुई फोटो भेजे इस नम्बर पर – 9301848237

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed