ग्राम पंचायत खेडिसावली गढ़ में सफाई व्यस्था नही होने से सड़को पर बह रहा गंदा पानी

0
b64901ca ecdb 4dfc 9e8b f56e7cc2c68c

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़

जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ीसावली गढ़ ग्राम पंचायत में विगत एक माह से ग्राम की भीतरी आबादी में नालियों की नियमित सफाई नही होने से गटर का गंदा पानी सड़को पर फैल गया है।जिससे ग्राम में बेतहाशा मच्छरों की संख्या निरंतर बढ़ रही हैआठ हजार की आबादी वाले इस गांव में ग्राम पंचायत द्वारा सफाई कर्मी रखा है लेकिन वह रात दिन नशे में धुत रहता है।

ग्राम पंचायत खेडिसावली गढ़ में सफाई व्यस्था नही होने से सड़को पर बह रहा गंदा पानी

image 1

और काम नही कर्ता ऐसी अवस्था में ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत को सफाई के लिए कहा लेकिन सफाई नही की जा रही इस विषय में सचिव धनवान सिंह रघुवंशी का कहना है की ग्राम पंचायत सफाई कर्मी की व्यस्था कर शीघ्र ही ग्राम में डोर टू डोर सफाई कराएगी और ग्रामीणों को शिकायत की कोई आवश्यकता नही पड़ेगी इधर बस स्टेंड के व्यापारियों ने भी सफाई व्यस्था को लेकर सफाई कर्मी मोहन को फटकार लगाई लेकिन वह इतना तानाशाह है

की सरपंच सचिव की भी नही सुनता शायद ग्राम पंचायत से ग्रामीणों का यही अनुरोध है की इस निठल्ले सफाई कर्मचारी को हटाकर दूसरा सफाई कर्मी की नियुक्ति की जावे अन्यथा गांधी जी के सपने को साकार करने में पंचायत तो नाकाम होगी वही गंदगी से गांव की पहचान बन जावेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed