“दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा के कैंपेन में खेड़ीसावलीगढ़ की याशिका पटेल ने सफलतापूर्वक किया मैनेजमेंट, बैतूल का नाम दिल्ली में रोशन किया”

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल

हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 27 वर्षों के बाद सत्ता में वापसी की है, जिसमें उसने 70 में से 48 सीटें जीतीं। इस जीत में भाजपा की जमीनी रणनीतियों और योजनाओं में मैंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नई दिल्ली विधानसभा चुनावों के संदर्भ में, भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह ने ‘लाड़ली योजना’, ‘लाड़ली परिवार’, ‘जहां झुग्गी वहां मकान’, या ‘जॉब फेयर’ जैसी योजनाओं पर सीधे कार्य किया है। ये योजनाएं मुख्यतः दिल्ली सरकार द्वारा संचालित हैं, जिनमें ‘लाड़ली योजना’ लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए, ‘जहां झुग्गी वहां मकान’ झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए, और ‘जॉब फेयर’ बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जाती हैं।मुझे इन योजनाओं का नेतृत्व सौपा गया था,और इसी दौरान पूरी टीम का संचालन किया।

मेरे अंतरिम 123 बूथ थे aur 3 मंडल(नई दिल्ली, तीन मूर्ति,सरोजिनी नगर) मैने उनको पूरी सफलता पूर्वक मैनेजमेंट किया। मुझे प्रवेश साहिब सिंह जी की दैनिक कार्यक्रमों को करवाने का निरीक्षण सौपा गया था। ग्राउंड लेवल पर और डिजिटल माध्यम से,भाजपा को जीत दिलाने के लिए कैंपेन के जरिए योगदान दिया है, यह बहुत महत्वपूर्ण और मेहनतभरा कार्य रहा।

ग्राउंड लेवल पर और डिजिटल माध्यम से,भाजपा को जीत दिलाने के लिए कैंपेन के जरिए योगदान दिया है, यह बहुत महत्वपूर्ण और मेहनतभरा कार्य रहा।इस कार्य में खेड़ीसावलीगढ़ निवासी जगदीश पटेल की बिटिया याशिक और उनकी सहेलियो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई









जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से Join Now
Telegram Group Join Now
अभी फॉलो करे हमारा यूट्यूब चैनल Join Now
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

खंडवा-हरसूद : केबिनेट मंत्री विजय शाह व पूर्व विधायक अजय साह पहुंचे यादव समाज के शगाई समारोह में

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश संवादाता सुखनंदन उइके भीमपुर जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप…

खंडवा इकाई की नर्मदापुरम मीटिंग का सफल संचालन, प्रमोद चतुर्वेदी ने दी कर्मचारियों को दिशा

खंडवा इकाई की नर्मदापुरम मीटिंग का सफल संचालन, प्रमोद चतुर्वेदी ने दी…

बैतूल के सतलोक आश्रम उड़दन मे तीन दिवसीय कबीर साहब देव का मनाया गया निर्माण दिवस

सुरेन्द्र बावने बैतूल बैतूल के सतलोक आश्रम उड़दन मे तीन दिवसीय कबीर…

बैतूल जिले का सबसे बड़ा खेड़ी का गंगा कुंड मेला जिससे जुड़ा प्राचीन इतिहास

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल जिला मुख्यालय के…