धान की इन उन्नत किस्मों की बुवाई से खरीफ सीजन में किसान भाई करें दुगने उत्पादन ,जाने कोनसी वेरायटी है बेस्ट

0
news paddy farming use advanced varieties of paddy you will earn more with the yield 1683522815

धान की इन उन्नत किस्मों की बुवाई से खरीफ सीजन में किसान भाई करें दुगने उत्पादन ,जाने कोनसी वेरायटी है बेस्ट

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश लाया है किसान भाइयो के लिए खेती से सम्बन्धित कुछ ऐसी जानकारी जो की आने वाले समय में किसनो के लिए है बेहद कारगर खरीफ सीजन में किसान भाई करें दुगने उत्पादन के लिए करे धान की इन उन्नत किस्मों की बुवाई, यहां जाने कोनसी वेरायटी है बेस्ट .देश की अधिकतर इलाको में खरीफ के सीजन में धान की खेती की जाती है। ऐसे में किसानो के लिए इन दिनों अधिक उतपादन देने वाली किस्मो के चुनाव करने में परेशानी होती है। बहुत से किसान धान की उन्नत किस्मो की बुवाई करके लाखो का मुनाफा कमाते है। तो व्ही कुछ किसानो को अधिक उतपादन देने वाली किस्मो वाली किस्मो के बारे में नहीं जानते है। ऐसी में हम आपके लिए अधिक उत्पादन देने वाली धान की कुछ उन्नत किस्मो को लेकर आये है। आइये जानते है उसके बारे में।

अधिक उतपादन देने वाली किस्मो वाली किस्मो के बारे में :-

आपको जानकारी के लिए बता दे की धान की कई किस्मे जो बेहतर उतपादन के लिए जानी जाती है। ऐसे में धान की कुछ उन्नत किस्मे जो सबसे अधिक उत्पादन देती है उनका नाम है। टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश लाया है किसान भाइयो के लिए खेती से सम्बन्धित कुछ ऐसी जानकारी जो की आने वाले समय में किसनो के लिए है बेहद कारगर राजेंद्र श्वेता और फिर नाटी मंसूरी धान लगाने से अच्छी पैदावार होगी।

image 35

किसान भाई इन किस्मो की खेती कर भरपूर पैदावार पा सकते हैं। यह बातें प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कही। वे सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड परिसर के ई-किसान भवन में आयोजित खरीफ महा अभियान के तहत आयोजित कर्मशाला को संबोधित कर रहे थे.

image 34

सामान्य से दोगुनी होगी उपज :-

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश लाया है किसान भाइयो के लिए खेती से सम्बन्धित कुछ ऐसी जानकारी जो की आने वाले समय में किसनो के लिए है बेहद कारगर आपको जानकारी के लिए बता दे की अधिक उतपादन देने के लिए धान की कवुनी Co-57 मीडियम दाने वाले काले चावल की किस्म है, जिसकी उपज भी सामान्य से दोगुनी होगी. टीएनएयू की कुलपति वी गीतालक्ष्मी ने कहा है कि इसे साल भर उगाया जा सकता है. कावुनी एक हेक्टेयर में 46 कुविंताल का उपज देगा. साथ ही यह परंपरागत किस्म की तुलना में 100% अधिक रोगरोधी है,

यह भी पढ़िए :- 14 जून के कृषि उपज मंडी बैतूल भाव देखे, व जाने क्या है आगे की स्थिति

image 32

यह फसल केवल 130 दिनों में पककर तैयार हो जाती है :-

आपको जानकारी के लिए बता दे की कवुनी Co-57 किस्म का धान जिसका किसान वर्तमान समय में उपयोग कर रहे हैं. इस फसल की अवधि 130-135 दिनों की होती है और यह किसानों के लिए अधिक व्यवहार्य संस्करण है. यह फसल केवल 130 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

image 33

किसानो को होता है अच्छा मुनाफा प्राप्त :-

आपको बता दे की कवुनी को Co-57 के नाम से भी जाना जाता है, जो कि उच्च पोषण वाली फसल है. इसमें फाइबर और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और कार्बोहाइड्रेट कम होते हैं. वहींं, वीसी के हवाले से कहा गया है कि फ्लेवोनोइड्स की मौजूदगी के कारण कावुनी में कैंसर रोधी गुण भी होते हैं. यह किस्म बेहतर उत्पादन देती है। जिससे किसानो को अच्छा मुनाफा प्राप्त होता है।

https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/09/hello-world/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed