फौजी की हुई मौत : फर्रुखाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, फौजी और ममेरे भाई की हुई मौत, अशांति का माहौल

0
2022 8image 17 00 133055026kaithal

accident news

सार

उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा । ट्रैक्टर और बाइक के बीच धमाकेदार टक्कर से बाइक सवार फौजी व ममेरे भाई का देहांत हो गया । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।

विस्तार

फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर में एक ट्रेक्टर और बाइक की टक्कर के कारण बाइक पर सवार फौजी व उसके ममेरे भाई का देहांत हो गया । टक्कर का मुख्य कारण ट्रेक्टर का अनियंत्रित होना था। साथ ही में मौके पर रोड पर कर रही एक महिला भी घायल हो गयी । महिला को पास के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

फौजी की हुई मौत : फर्रुखाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, फौजी और ममेरे भाई की हुई मौत, अशांति का माहौल

यह भी पढ़िए:- इस होली घर लाये नया स्मार्टफोन Vivo T2 X 5G जिसमे आपको मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी,प्यारे प्यारे रंगो के साथ

उत्कर्ष सोमवंशी (30), जो की थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर के रहने वाले थे, फतेहगढ़ सेना में तैनात फुफेरे भाई अवनीश चौहान उर्फ शिवम (26) के साथ अपने ससुराल ताजापुर से वापस लौट रहे थे । अवनीश का पूरा परिवार जमापुर हाइवे के किनारे घर बनाकर रह रहे थे । रात को वो लगभग सवा आठ बजे गांव जा रहे थे । पूर्वी गौटिया के पास एक अनियंत्रित ट्रेक्टर सामने से आ रहा था, ट्रेक्टर और बाइक की टक्कर हो गयी ।

फौजी की हुई मौत : फर्रुखाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, फौजी और ममेरे भाई की हुई मौत, अशांति का माहौल

इसी बीच सड़क को पार कर रही गौटिया निवासी महिला संजू (35) भी इस टक्कर की चपेट में आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी । सुचना के लगभग पौन घंटे बाद पुलिस सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में ले गयी । वहाँ जाकर अस्पताल के डॉक्टर ने उत्कर्ष व अवनीश को मृत घोषित कर दिया ।

उत्कर्ष और अवनीश के सर में गंभीर चोट से यह मालूम पड़ता है की शायद उन्होंने हैलमेट नही पहने थे । अवनीश फौजी फतेहगढ़ में तैनात था। उसके बड़े भाई भी उनकी तरह ही भारतीय सेना में अपना योगदान दे रहे है । अवनीश के घर में उसकी मां कुंती, पत्नी ज्योति व दो बच्चों में बेटी रंगोली व बेटा अंश हैं। उत्कर्ष अपने तीन भाइयो में सबसे बड़ा था । उससे छोटे भाई निष्कर्ष, अर्जुन और एक बहन चित्र है । उसके दो बच्चे कृष्णा व लाडो हैं। सभी परिजन बहुत शोक में है और रो-रो कर अपना बुरा हाल बना रखा है ।

यह भी पढ़िए:- BJP news :-लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी का नया प्लान बीजेपी का टारगेट अब आर्टिकल 370 ,देखिये इस खबर में,

आज खत्म हो गई थी एक महीने की छुट्टी

अवनीश फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजिमेंट सेंटर में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे । वह एक महीने की छुट्टी पर आया था । आज उसकी छुट्टी पूरी हो चुकी थी । वह बुधवार को ही अपनी ड्यूटी को ज्वाइन करने वाला था । परन्तु भगवन को कुछ और ही मंजूर था, इसलिए उसे अपने पास सदा के लिए बुला लिया लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed