Site icon

Daily Current Affairs – आज 16 जनवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स एवं सम्पूर्ण उत्तर

4725a53d 85d3 4df5 85b6 58309c71b42e

Daily Current Affairs

Daily Current Affairs – आज 16 जनवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स एवं सम्पूर्ण उत्तर

image 404
Daily Current Affairs

Daily Current Affairs दोस्तों उम्मीद है कि आप ठीक हो गए जैसा कि आप आपकी पढ़ाई को संपूर्ण समय दे रहे हैं तो ऐसे में आपको अपनी विद्याज्ञान के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों और उसके उत्तरों की आवश्यकता होती है पूरे विश्वास के साथ कहना चाहूंगा कि यदि आप इस करंट अफेयर्स को पढ़ते हैं तो यह एग्जाम 2024 25 के लिए रामबान सिद्ध होगा।

Daily Current Affairs हमने पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को बहुत ही व्यापक और उपयोगी उपयोग युक्त से उल्लेख किया है जो बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए जानना चाहते हैं यहां से अपरिक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन कर कर अपने पढ़ाई और परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।

image 405
Daily Current Affairs

1 प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में, सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में छठा ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग और मिष्ठान्न महोत्‍सव’ शुरू हुआ है?
उत्तर: तेलंगाना


2 प्रश्न. हाल ही में किस तिथि को 8वां ‘सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस’ मनाया गया है?
उत्तर: 14 जनवरी


3 प्रश्न. हाल ही में कौन डेनमार्क के नए राजा बने हैं?
उत्तर: युवराज फ्रेडरिक X


4 प्रश्न. हाल ही में भारत और किस देश के बीच उच्‍च स्‍तरीय ‘कोर ग्रुप’ की पहली बैठक माले में संपन्न हुई है?
उत्तर: मालदीव


5 प्रश्न. हाल ही में किस मशहूर शायर का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं?
उत्तर: मुनव्वर राणा


6 प्रश्न. हाल ही में कहाँ में भारत-अमेरिका की ‘संयुक्त व्यापार नीति फोरम’ की 14वीं मंत्री स्तरीय बैठक हुई हैं?
उत्तर: नई दिल्ली


7 प्रश्न. हाल ही में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस (INC) ने किस राज्य के थौबल जिले से ‘भारत जोडो न्‍याय यात्रा’ शुरू की है?
उत्तर: मणिपुर


8 प्रश्न. हाल ही में दीव में हुए ‘बीच गेम्स 2024′ में कौन चैंपियन बना है?
उत्तर: मध्य प्रदेश


9 प्रश्न. हाल ही में कहाँ में ‘अटपाडी संरक्षण रिजर्व’ स्थापित करने की घोषणा की गई है?
उत्तर: महाराष्ट्र राज्य के सांगली जिले


10 प्रश्न. हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किस देश को ढाई अरब पाउंड की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है?
उत्तर: यूक्रेन


11 प्रश्न. हाल ही में किस तिथि को ‘लोहड़ी का त्योहार‘ मनाया गया है?
उत्तर: 13 जनवरी


12 प्रश्न. हाल ही में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिंदू धर्मावलंबियों को किस सरकार ने दो घंटे की विशेष छुट्टी देने की घोषणा की है?
उत्तर: मॉरीशस


13 प्रश्न. हाल ही में कौन ताइवान के नए राष्ट्रपति बने हैं?
उत्तर: विलियम लाई


14 प्रश्न. हाल ही में कहाँ में ‘जयपुर शिखर सम्मेलन 2024’ आयोजित किया जाएगा?
उत्तर: मुंबई


15 प्रश्न. हाल ही में उत्तरकाशी की दिवंगत पर्वतारोही ‘सविता कंसवाल’ को मरणोपरांत किस अवार्ड से नवाजा गया है?
उत्तर: तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर
16 प्रश्न. हाल ही में किस शास्‍त्रीय गायिका का

91 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं?
उत्तर: डॉ. प्रभा अत्रे


17 प्रश्न. हाल ही में कहाँ में ‘नमो नव-मतदाता पंजीकरण पोर्टल’ का शुभारंभ किया गया है?
उत्तर: नई दिल्ली


18 प्रश्न. हाल ही में कौन चीनी उद्योग में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण अधिकारी का पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनीं हैं?
उत्तर: दीपा भंडारे


19 प्रश्न. हाल ही में कहाँ के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्नातक की डिग्री लेने वाले या फिर डिप्लोमाधारी बेरोजगार युवाओं लिए ‘युवा निधि योजना’ शुरू की है?
उत्तर: कर्नाटक


20 प्रश्न. हाल ही में CREA की रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में कौन भारत का सबसे प्रदूषित शहर रहा है?
उत्तर: मेघालय का ‘बर्नीहाट’

image 406
Daily Current Affairs

यह भी पढियें-10th Class Gk and Current Affairs 2024 कक्षा 10 वी के सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स सा.विज्ञानं के सम्पूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

image 407
Daily Current Affairs

यह भी पढियें-SSC Gd परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण जीडी सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर , परीक्षा की द्र्स्टी से महत्वपूर्ण

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Exit mobile version