गढ़ा टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्र की जनता में तीव्र आक्रोश , कर सकते हैं फिर से उग्र प्रदर्शन

0
गढ़ा टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्र की जनता में तीव्र आक्रोश कर सकते हैं फिर से उग्र प्रदर्शन

अभिषेक धोटे कि रिपोर्ट बैतूल से -:

गढ़ा टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्र की जनता में कॉपी आक्रोश है कर सकते हैं फिर से उग्र प्रदर्शन।किसान और व्यापारी मिलकरअभी 15 अगस्त के दिन टोल पर चक्का जाम किया गया था जिसमें इसके बाद प्लाजो टोल के अधिकारियों द्वारा यह गाइडलाइन दी गई थी

गढ़ा टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्र की जनता में तीव्र आक्रोश , कर सकते हैं फिर से उग्र प्रदर्शन

कि वह 5 दिनों तक आसपास के 6 किलोमीटर के अन्दर आने वाले कृषक एवं ग्रामीणों को टोल पर आधार के माध्यम से फ्री एंट्री दी जाएगी लेकिन ग्रामीण मनोज धोटे द्वारा बताया गया कि टोल की अधिकारियों द्वारा 6 दिन तो दूर 3 दिन मैं ही टोल टैक्स लेना चालू कर दिया , अराउंड 6 किलोमीटर मै आधार कार्ड के माध्यम से टोल टैक्स लेना था ।

ग्रामीणों में आक्रोश जीन महाराष्ट्र बैंक में E KYC ग्रामीणों के लिए बनी परेशानी लग रही भीड़

कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने किया था समर्थन

इसके संदर्भ में हेमंत वागद्रे (जिला अध्यक्ष कांग्रेस) एवं रामू टेकाम , मनोज धोटे, प्रकाश धोटे , कमलेश धोटे , नितेश खाडे , रत्नेश देशमुख , मुकेश यादव एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक SP बैतूल को ज्ञापन दिया ।

ti

ज्ञापन देने का मुख्य उद्देश्य था की गढ़ा टोल प्लाजो पर 15 अगस्त के दिन जो चक्का जाम हुआ था उसमें चिचोली टी द्वारा लाठी चार्ज किया गया था एवं ग्रामीण कृषक चार लोगों पर f i r दर्ज किया गया है इस संबंध में एसपी को दिनांक 17 अगस्त 2024 को ज्ञापन दिया जिसका मुख्य उद्देश्य चिचोली टी आई .पटेल को निलंबित करना है

मनोज धोटे ( युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कांग्रेस बैतूल विधानसभा)

गढ़ा टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्र की जनता में तीव्र आक्रोश , कर सकते हैं फिर से उग्र प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed