Site icon

सेलगाव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष दो की हालत गंभीर

IMG 20240630 WA0136

Betul news

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ :- जमीनी विवाद को लेकर बैतूलकोतवाली अंतर्गत ग्राम सेलगाव में दो आदिवासी परिवारों में जमीनी विवाद को लेकर मामलाखूनी संघर्ष में बदल गया जिसमे तीन लोग घायल है और दो लोगोकी हालत गंभीर बनी हुई हैप्राप्त जानकारी के अनुसारघटना आज तीन बजे की हैसेल गांव निवासी संतोष ऊईकेपत्नी चंपा ऊईके और संतोष ऊईके का विवाद ग्राम के हीकिसन ऊईके से भूमि विवादचल रहा था

एक बार फिर गूजा हर हर महादेव खेड़ी में चहु ओर महादेव को पानी में डूबो रहे सूखे खेतो में बोवनी करने को मजबूर किसान

की आज इस विवादने खूनी संघर्ष का रूप ले लियाकिसन ऊईके ने संतोष ऊईकेकी पत्नी चंपा और मां कमलापर बात बात में कुलाहड़ी से हमला कर दिया जिसमे संतोषपत्नी चंपा और मां कमला कोकुल्हाड़ी से हमला करने के कारण गंभीर चोटे आई हैपडोस के लोगो ने जब खूनखराबा होते देखा तो डायल 100 एवम ए।बुलेन्स को फोनलगाकर लहूलुहान तीन लोगोको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया हैजहा दो लोगो की हालत गंभीरहै पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

सेलगाव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष दो की हालत गंभीर

sai 13
Exit mobile version