खेड़ी से निकलेगी चुनरी यात्रा ताप्ती जन्मोत्सव को लेकर ताप्ती घाट मंदिर सिमिति की बैठक हुई कई निर्णय लिए

0
WhatsApp Image 2024 06 29 at 3.24.53 PM 1

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ :- प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पुण्य सलिला सूर्यपुत्री मां ताप्ती जी का जन्मोत्सव आगामी 13 जुलाई दिन शनिवार को मनाया जायेगा ताप्ती जन्म उत्सव को लेकर आज ताप्ती घाट मंदिर सिमिती की विशेष बैठक ताप्ती
जन्मोत्सव को लेकर आयोजित की गई थी ताप्ती मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में मंदिरसिमिति के अध्यक्ष शिवाजी पवार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया

एंबुलेंस चालक ने किया नाबालिक से दुराचार पुलिस ने किया गिरफ्तार

की मां ताप्ती की भव्य चुनरी पदयात्रा शनिवार मां शीतला मंदिर से आरंभ होगी और विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हुई यात्रा ताप्ती घाट के लिए निकलेगी ताप्ती घाट पहुंचने के बाद मां ताप्ती का पंचामृत अभिषेक पंडित राजेश दुबे के द्वारा किया जावेगी तत्पश्चात मां ताप्ती की महामंगल आरती होगी और प्रसादी वितरण होगा ताप्ती मंदिर सिमिती के नवल अग्रवाल बताया की ताप्ती जन्मोसव मनाने और लगातार चुनरी यात्रा का कार्यक्रम विगत 18वर्षो से किया जा रहा है बैठक में पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिवाजी पवार रामदास परिहार नवल अग्रवाल कैलाश सिंह हीरा राठौर मनोहरी राठौर गोकुल सिंह चौहान तरुण वाघमारे ताप्ती।मंदिर के पुजारी राजेश दुबे आदि उपस्थित थे |

मुलताई नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शासकीय शराब ठेको से एम आर पी से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।

खेड़ी से निकलेगी चुनरी यात्रा ताप्ती जन्मोत्सव को लेकर ताप्ती घाट मंदिर सिमिति की बैठक हुई कई निर्णय लिए

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश समाचार.jpg २९ 4
sai 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed