टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश संवादाता सुरेंद्र बावने चिचोली
चिचोली राधेश्याम कहार के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह का आयोजन
चिचोली राधेश्याम कहार के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह का आयोजन

चिचोली विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे लम्बे समय से पियून पद पर ईमानदारी कर्तव्य निष्ठ रूप से कार्य कर रहे राधेश्याम कहार के 1 मार्च 2025 को सेवानिवृत होने पर कार्यालय मे बिदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमे विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिपक महाले लेखापाल दलपत सिंह जगेत शंकर लाल घोडकी उत्कृष्ट स्कूल लेखापाल बिनोरी धुर्वे सहित शिक्षा विभागीय अधिकारी कर्मचारीयो ने सेवानिवृत राधेश्याम कहार के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालकर उनके संस्था मे किये सेवा भाव से कार्यो की प्रशंसा की पशचात विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अधिकारीयो ने राधेश्याम कहार को शाल श्री और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनके शेष जीवन मे स्वस्थ और खुशहाल रहने ईश्वर से कामना की इस अवसर पर परसराम खातरकर गुडडू काकोडिया देवा जी सहित अन्य शिक्षा विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित रहे.
