Site icon

Chhindwara Collector उबड़ खाबड़ रास्तो से चलकर पार किया सात किलोमीटर का रास्ता छिंदवाड़ा कलेक्टर पहुंचे पातालकोट 2024

Chhindwara Collector उबड़ खाबड़ रास्तो से चलकर पर किया सात किलोमीटर का रास्ता छिंदवाड़ा कलेक्टर पहुंचे पातालकोट 2024

Chhindwara Collector पहाड़ी और पगडंडी और उभर खबर पथरी रास्तों से चलकर छिंदवाड़ा के कलेक्टर मनोज पुष्प

278ac9ec 7bc5 49f0 9d12 e09a03e257cb
Chhindwara Collector

बड़ी खबर निकल कर आ रही है पहाड़ी और पगडंडी और उभर खबर पथरी रास्तों से चलकर छिंदवाड़ा के कलेक्टर मनोज पुष्प दूर बसे एक गांव में टीम के साथ पैदल जाते हुए यहां इस गांव में आजादी के बाद से इतने दिनों तक कोई भी सड़क नहीं बनी है ऐसे में योजनाओं की जानकारी एवं समस्या का समाधान करने पैदल ही निकल पड़े और साथी कलेक्टर साहब 7 किलोमीटर तक पैदल चलते रहे पूरी टीम के साथ इसके बाद पातालकोट के खमरपुर घाना कोरिया गांव में पहुंचते हैं और आदिवासी समुदाय से मुलाकात करते हैं

ऊबड़-खाबड़ रास्तों से मिलेगा छुटकारा

ab7fa835 b98b 4eac 86f8 3fd1aee3c98b
Chhindwara Collector

यह भी पढियें-Kcc loan Mafi January 2024 किसानो का पूरा कर्जा माफ़ नए साल पर 12:00 बजे जारी हुए लिस्ट जाने आपका नाम

Chhindwara Collector वही यह गांव कुछ वर्षों से पहाड़ी गांव खमरपुर और घना कोरिया के रास्ते सालों से समस्या से जूझते आ रहे हैं साथी इन्हें शहर जाने के लिए कोई उचित रास्ता भी नहीं है गांव वालों के इस पीड़ा को समझने के लिए कलेक्टर साहब पैदल वहां पहुंचे साथ ही चोपाल लगाकर उनकी समस्त समस्याओं का समाधान किया एवं पगडंडी पथरीले और उभरकर रास्तों से मुक्ति का भरोसा भी दिलाया और उन्होंने कहा कि गांव वालों के लिए जल्द ही एक बेहतर सड़क मार्ग का निर्माण करेंगे

100 किमी दूर पातालकोट

1200 675 20409294 thumbnail 16x9 jfjf
Chhindwara Collector

Chhindwara Collector पातालकोट की दूरी 100 किलोमीटर है जो की छिंदवाड़ा से मुख्य रास्ता होता है वही कलेक्टर पीएम जर्मन मिशन के अंतर्गत चौपाल से ग्रामीणों से चर्चा करी साथ ही सड़क निर्माण से लेकर संकल्प किया कि जल्द ही सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी पारित करेंगे इसी के साथ टीम ने लोगों को जन समुदाय के प्रति योजना में शामिल किया और कलेक्टर ने लोगों को आदिवासी और सामान्य जनजाति को भरोसा दिलाया

साथी कुछ गांव में कलेक्टर साहब का दौरा हुआ जिसमें 20 दिन से बिजली नहीं होने की शिकायत थी इसी के साथ छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्पा ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए जिसमें कहा गया कि अधिकारियों को ट्रांसफर में लगाया जाए और जल्दी से जल्दी शाम तक बिजली पहुंचाई जाए भाई कलेक्टर और गुण समुदाय के लोगों ने 200 परिवारों को निशुल्क कंबल एवं जरूरत की सामग्री प्रदान करें और बच्चों को खिलौने प्रदान करें

बिजली चालू करने हेतु किये निर्देश जारी

mp chh 01 patalkot dm visit 7204291 sdmp4 02012024094510 0201f 1704168910 803
Chhindwara Collector

यह भी पढियें-New Hero मात्र 30 हजार में Hero Splendor 2024 लाये इस नए साल घर,ऐसा मौका मिलेगा नहीं दोबारा जल्दी करे ऑफर कही निकल ना जाये

इसी के साथ पातालकोट पहुंचने के पश्चात सुदूर गांवों तक पहुंचाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है पैदल जाते हुए कलेक्टर साहब मनोज पुष्प भी संभाल कर चलते हुए नजर आ रहे हैं वही उभर खबर रास्तों के लिए लाठी का सहारा लिया गया है और साथ ही पीछे पूरी टीम भी साथ चल रही है

Chhindwara Collector इसी के साथ कलेक्टर ने बताया कि पीएम जर्मन में सड़क के अंतर्गत कई सारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें ग्राम में कार्यक्रम आयोजित कर कर जानकारी प्रदान करना है इसी के साथ पीएम जनमन आयुष जैन के लिए गांव में कुछ मुख्ता अधिकारी पहुंचे इसी के साथ चौपाल बिठाकर विकास के संबंध में चर्चा भी करी इसी के बाद कलेक्टर ने वंभुज का आनंद भी उठाया और मक्के की रोटी टमाटर की चटनी बैगन का भर्ता बॉलर की सब्जी जैसे भोजन का लाभ

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Exit mobile version