Site icon

Cancer कैंसर :- किसी और बीमारी को समझने की भूल न करें ,गले का कैंसर हे ये

image 380

हर 6 में से एक मौत कैंसर की वजह से हो रही है. यह संख्या दिन-प्रति दिन बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 14 लाख कैंसर के मामले हैं. आंकड़ों के मुताबिक भारत में 10 में से एक व्यक्ति अपने जीवन काल में कभी-न कभी कैंसर के शिकार होते है. 2025 से यह आंकड़ा 12.8 प्रतिशत पहुंचने की आशंका है.

Cancer :- गले के को दावत, किसी और बीमारी को समझने की भूल न करें, डॉक्टर के पास दौड़ें

Uttarakhand Tunnel :- उत्तराखंड में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित दिखाई दे रहे हे , वीडियो आया सामने |

.अलग तरह की खांसी-सर्दी या कफ- जब गले का कैंसर होता है तब गले में अलग तरह से कफ होता है. ऐसा लगता है कि कफ बहुत ज्यादा और पूरा मुंह भरा गया है. अगर दवाइयों को खाने के बाद यह फिर से आ जाए और ज्यादा दिनों तक रहे तो और ज्यादा परेशान करें तो नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

image 381

आजकल खराब खानपान और डाइट के साथ ही लोगों का रहन सहन उन्हें कैंसर के खतरे की ओर ले जा रहा है. वैज्ञानिकों ने इस बात की चेतावनी भी दी है कि अगर कुछ खास तरह के खाने को नहीं छोड़ा गया तो इसका खतरा और बढ़ जाता है. आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं.

यह भी पड़े :-खेती खुशखबरी किसान भाइयो को Tractor पर मिलेगा 50 प्रतिशत का सब्सिडी उठाएं लाभ

https://timesnowmadhyapradesh.com/kheti-khuskhabri-kishan-bhaiyo-ko-tractor-par-milega-50-persent/

प्रोसेस्ड फूड्स का अधिक सेवन से कैंसर के खतरे को बढ़ाता है. इसके साथ ही तीन तरह की फूड कैटेगरी हम आपको बता रहे हैं जो कैंसर का कारण बन सकती है. इजिससे आप इस गंभीर समस्या से बच सकते हैं.

Exit mobile version