केबल माफिया सक्रियदर्जनों किसानों के खेतो के ट्यूबवेल से चोरी हुए हजारोंके केबल

0
WhatsApp Image 2024 06 02 at 6.09.14 PM

BETUL KHEDI NEWS

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ :- जिला मुख्यालय के समीपी बैतूल कोतवाली अंतर्गत ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ महद गांव डह र गांव सहित क्षेत्र में किसानों के खेतो से अज्ञात चोर बीते लंबे अरसे से ट्यूबवेल में महंगे केबल तार चुरा कर ले जा रहे है किसान गुलाबराव धो टे ने बताया की करंजी नदी के किनारे खेड़ी के किसानोंके खेत है जहा से कई किसानों के खेत से अज्ञात केबल चोर गिरोह जो लंबे समय से केबलचोरी की घटना को अंजाम दे रहेहै।जिससे किसान परेशान हैं

http://Car Safety अगर आपको भी लगता है कार चलाते टाइम डर तो अब आपको डरने की कोई जरूरत नहीं

किसान जितेंद्र राठौर ने बतायाकी यह अज्ञात चोर केबल कोचुरा कर नदी नालों में जलाकर उसमे लगे कापर के तार को बेचते है जो मार्केट में महंगा बिकता है बस इसी के चलते यह केबल चोरगिरोह आए दिन केबल चोरी कीघटना को अंजाम दे रहे है। किसानों ने स्थानीय पुलिस को शिकायत की है पुलिस खेतोमें पहुंच कर जानकारी ली और कार्यवाही करने और चोरों की पता साजी शुरू कर दी है

यह भी पड़े : –

image 1

केबल माफिया सक्रियदर्जनों किसानों के खेतो के ट्यूबवेल से चोरी हुए हजारोंके केबल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed