Site icon

Business Idea : इन पांच बिज़नेस से छह माह में करे बम्पर की कमाई , बनाये व्यापारिक दुनिया में अपना नाम

business idias

Times Now Madhya Pradesh :- भारत जैसे विकासशील देश में पैसे कमाना व आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनना हर कोई नागरिक की चाह है पर उसको अमल में लाना व उसे करना हर कोई के बस की बात नहीं है , बस यही कारण है की प्रतियोगिता के इस दौर में लोगो को आगे ले जाने का कार्य एक डिजटल प्लेटफार्म दे रहा है इसी कारण से आज हमारा देश तेजी से विकास की और बढ़ रहा है जिसके चलते हर एक नागरिक को यह अच्छे से जान लेना चाहिए की प्रतियोगिता के इस दौड़ में तेजी से आगे निकलने के लिए अथक प्रयास व संघर्ष की आवश्यकता है इसकी के चलते , टाइम्स नाओ मध्यप्रदेश की टीम ने आपके लिए लाया है कुछ ऐसा जिसको पढ़ कर आप जरूर अपने मस्तिष्क में कुछ करने के लिए प्रेरित अवश्य होंगे .

हम व्यवसाय तो करना चाहते है परन्तु हमें समझ नहीं आता की कोन सा कार्य करे। अगर आपको भी यह सवाल है तो यह Post आपके लिए है। अतः पोस्ट को आखिरी तक जरूर पड़े जो आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकती है .

01.ऑनलाइन बिज़नेस

आज के समय में इंटरनेट से जुड़ना बहुत ज़्यादा ज़रूरी हो गया है और अधिकांशतः व्यवसाय ऑनलाइन भी मौजूद हैं। व यह पूर्णतः सत्यापित हो चुका है कि, ऑनलाइन उपस्थिति वाले छोटे उधम उन व्यवसाय से बेहतर हैं जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है।Business Idea : इन पांच बिज़नेस से छह माह में करे बम्पर की कमाई , बनाये व्यापारिक दुनिया में अपना नामतो अब इस तरह के छोटे बिज़नस भी शुरू हो रहे हैं जो इन ऑनलाइन मौजूद व्यवसायों को अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। यही खास मुद्दा है की ,सोशल मीडिया विशेषज्ञ (Social Media Specialist), ब्लॉगर्स (Blogers), वेबसाइट डिज़ाइनर और डेवलेपर की डिमांड इन दिनों ज़्यादा है। ऐसे उद्यमों को केवल डिजिटल प्लेटफार्म व कंप्यूटर प्रणाली, सॉफ्टवेयर और हाई स्पीड इंटरनेट की ज़रूरत होती है। घोस्ट राइटिंग (Ghost Writing), फ्री-लांसिंग (Freelancing) और ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस जैसे व्यवसायों को सफलतापूर्वक ऑनलाइन चलाया जा सकता है।

image 63

Business Idea : इन पांच बिज़नेस से छह माह में करे बम्पर की कमाई , बनाये व्यापारिक दुनिया में अपना नाम

02.पुरुषों के कपड़ो की दुकान

भारतीय युवाओ में बहुत तेजी से कपड़ो से जुडी व्यवसाइक संस्थाए बड़ी हो रही है। ऐसा अनुमान है की 2028 तक यह 330000 करोड़ की बन जाएगी।भारतीय आबादी के कारण इसकी मार्केट भी काफी बड़ी बन चुकी है। कपड़ों के बिजनेस में बहुत अपॉर्चुनिटी है।आप पुरुषों कपड़ों की दुकान शुरू कर सकते हैं। इसके अंदर बहुत सारे अलग-अलग Types के Businesses आप कर सकते हो।

image 64

Business Idea : इन पांच बिज़नेस से छह माह में करे बम्पर की कमाई , बनाये व्यापारिक दुनिया में अपना नाम

इसके अलावा आप स्पेशलाइज्ड कपड़ों की दुकान भी शुरू कर सकते हो। जैसे कि सिर्फ टी शर्ट की दुकान या सिर्फ जींस की दुकान।आजकल Specialized दुकानें बहुत चल रही है। युवाओ में ट्रेंड्स को लेकर बाजारों में काफी भीड़ भाड़ का मोहोल नजर अत है ,आपको अच्छे क्वालिटी के कपड़े अपनी दुकान में रखने हैं, दुकान की मार्केटिंग भी अच्छी तरह से करनी होगी। आप अलग-अलग त्योहारों पर अलग-अलग ऑफर्स दे सकते है । जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो आप बाजार में अपनी प्रतिष्ठा भी स्थापित कर सकते हो .

image 66

03 घरेलू खाद बनाना { Home Composting }

हम आपको बता दे की आज कल शहरो में घरेलू खाद प्रोडक्शन करने के लिए आप एक छोटे से शुरुआती खर्च से शुरुआत कर सकते हैं। आपको केवल एक छोटा सा खण्ड या कंटेनर और बुरादे, लकड़ी या प्लास्टिक के कॉम्पोस्ट बिन की जरूरत होगी। आप अपने घर से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसे विस्तारित करने के लिए आप नए ग्राहकों की तलाश में जा सकते हैं। Business Idea : इन पांच बिज़नेस से छह माह में करे बम्पर की कमाई , बनाये व्यापारिक दुनिया में अपना नामयह व्यवसाय बाहरी शहरों में तेजी से विकसित हो रहा है व इसकी काफी डिमांड बाद रही है .

image 67

उत्पाद की विज्ञापन करने के लिए स्थानीय समाचार पत्रों का करे उपयोग

आप अपने घर के बगीचे के साथ साथ इसे बेचने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर घरेलू खाद प्रोडक्शन कर सकते हैं और फिर अपने पड़ोसी और स्थानीय बाजारों में इसे बेच सकते हैं। आप अपने उत्पाद की विज्ञापन करने के लिए स्थानीय समाचार पत्रों और सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही साथ मोटा पैसा भी कमा सकते है , मुद्दे की बात यह है की इसके लिए कोई वेध या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती है

04 डे-केयर सेवाएं

हमारे देश में कामकाजी माताओ के के लिए ऑफिस में बच्चे ले जाने की सुविधा अभी तक प्रदान नहीं की गई है, इसी के चलते महिलाओं को विवाह के बाद नौकरी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए डे-केयर सर्विस (Daycare Service) की मांग बढ़ती जा रही है। इस व्यवसाय में उन महिला वर्ग की आवश्यकता होगी जो बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल जाएं और आपको ऐसा वातावरण बनाना होगा जो बच्चों के लिए अनुकूल व सुरक्षित हो ताकि माता-पिता बिना किसी चिंता के अपने बच्चों को दिनभर के लिए वहां छोड़कर जा सकें। यह काफी अच्छा बिज़नस है जो की बड़े पैमाने पर किया जा सकता है .

image 65

जुड़िये इस तरह की खबरों के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से यहाँ क्लीक करे

05 योग प्रशिक्षक

भारतीय संसकृति में योग का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है क्योकि ,योग का ज्ञान और सभी ‘योग आसनों’ का अभ्यास करने की आदत एक अच्छे योग प्रशिक्षक के गुण होते हैं। जो की धीरे धीरे भारत के प्रत्येक विद्यालयों में अनिवार्य करने के साथ साथ सभी के इसे अपनाने को कहा गया है और दुनियाभर में इसका अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। Business Idea : इन पांच बिज़नेस से छह माह में करे बम्पर की कमाई , बनाये व्यापारिक दुनिया में अपना नामयोग प्रशिक्षकों की भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अधिक डिमांड हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कोई निवेश नहीं करना पड़ता है। यह बिज़नेस लोगो के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है जो की हर को एडुकेटेड व्यक्ति के लिए प्रभाव पूर्ण रहेगा अतः आने वाले समय में यह काफी चर्चित होने वाला है .

Business Idea : इन पांच बिज़नेस से छह माह में करे बम्पर की कमाई , बनाये व्यापारिक दुनिया में अपना नाम

बिज़नस आइडियाज व डेली खबर

तो साथियो हमारी टीम उम्मीद करती है की आपको बिजनेस आईडिया पसंद आया होगा. यही यह पोस्ट 100+गांव के लिए बिजनेस आईडिया आशा करते है आप यह अपने फ्रेंड को शेयर करें ताकि वो भी इन भविष्यवादी बिजनेस को अपनाकर अपने जीवन को सफल बना सके. यदि इसी प्रकार के बिज़नस आइडियाज व डेली खबरों के लिए हमारे डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े रहे .

https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/29/deari-vikas-yojna-deari-farm-89651/
https://timesnowmadhyapradesh.com/index.php/2023/06/29/mp-weather-updet-mansoon-ne-di-in-rajyo-me-apni-dastak-jane-kin-jilo-me-hongi-andah-dundh-barish/
Exit mobile version