MULTAI BETUL NEWS

संवादाता पियूष शर्मा मुलताई – ताप्ती नगर, मध्यप्रदेश नगर पालिका द्वारा 8 अप्रैल 2025 को जारी किए गए नोटिस के बाद ताप्ती नदी के किनारे रह रहे दर्जनों परिवारों पर बेदखली की तलवार लटक गई है। इन परिवारों का कहना है कि वे पिछले 50 वर्षों से यहां रह रहे हैं और अब अचानक प्रशासन ने तोड़फोड़ की चेतावनी दे दी है। प्रभावित लोग मध्य वर्ग के हैं, जो रोजमर्रा की जिंदगी बमुश्किल चला पा रहे हैं।

“मकान टूटेगा तो पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा”, – यह दर्द उन परिवारों का है, जिनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाना तय है। सबसे बड़ी चिंता यह है कि सीमांकन को लेकर प्रशासन की प्रक्रिया स्पष्ट नहीं है। लोगों का आरोप है कि उन्हें न तो समुचित मौका दिया गया, न ही सुनवाई की गई।

भोपाल में दुर्लभ मामला: एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

स्थानीय निवासियों – पूर्व वायुसैनिक गणपति, जुगनी बलवंतराव, करुणा पति सुधाकर सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही न की जाए।

राजनीतिक प्रभाव का आरोप
लोगों का मानना है कि यह कार्यवाही किसी राजनीतिक प्रभाव के चलते की जा रही है। वर्षों से रह रहे परिवारों को एक झटके में अतिक्रमणकारी घोषित कर देना कहां तक न्यायसंगत है?

न्यायिक आदेश के बाद भी नहीं हटाया गया था अतिक्रमण
गौरतलब है कि ताप्ती नदी के किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ छह साल पहले ही तहसीलदार न्यायालय से बेदखली के आदेश हुए थे, लेकिन वर्षों तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब अचानक कार्रवाई तेज हो गई है।

ताप्ती उद्गम स्थली में जल संरक्षण अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है!

लोगों की मांग:

सीमांकन की प्रक्रिया पारदर्शी और जनसुनवाई के साथ हो।

जिनका वास्तविक निवास लंबे समय से है, उन्हें पुनर्वास या वैकल्पिक व्यवस्था दी जाए।

जांच पूरी होने तक कोई भी तोड़फोड़ की कार्यवाही न की जाए।

प्रशासन से जवाब की अपेक्षा
स्थानीय नागरिकों ने एसडीएम से मांग की है कि वे खुद स्थल का निरीक्षण करें और प्रत्येक मामले को निष्पक्ष तरीके से देखें, जिससे वर्षों से रह रहे निर्दोष लोगों को बेघर होने से बचाया जा सके।

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से Join Now
Telegram Group Join Now
अभी फॉलो करे हमारा यूट्यूब चैनल Join Now
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Aamla रमली नांदपुर अंडरब्रिज के पास क्रेन की चपेट में आने से एक ट्रक ड्राइवर की हुई मौत

Aamla रमली नांदपुर अंडरब्रिज के पास क्रेन की चपेट में आने से…

बैतूल के ,रायपुर , गांव में पहली बार आदिवासी मनाएंगे होली

मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट बैतूल के ,रायपुर , गांव में पहली बार…

गोवंश तस्करों को पिकअप वाहन सहित मोहदा पुलिस ने दबोचा गिरफ्तार

मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट गोवंश तस्करों को पिकअप वाहन सहित मोहदा पुलिस…