Breking Times : खेतो में बन जायेगे तालाब बंसल कंपनी का कारनामा फोरलेन पर ड्रेनेज सिस्टम बढ़ाएगा किसानों की परेशानी

0
d7054c69 c03a 4da0 9376 d02583eb868a

Breking Times

Breking Times : खेतो में बन जायेगे तालाब बंसल कंपनी का कारनामा फोरलेन पर ड्रेनेज सिस्टम बढ़ाएगा किसानों की परेशानी बैतूल इंदौर नेशनल हाइवे ४७पर इन दिनों फोरलेन निर्माण करने वाली बंसल कंपनी के द्वारा वाटर पार्क के समीप नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है।जिसमे किसानों के खेतो की सुरक्षा के विषय में घोर लापरवाही बरती जा रही है.

मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावली गढ़

किसान नंदन बघेल बाबूराव मानकर ने बताया कि बंसल कंपनी के द्वारा सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के अलावा अब नालियों का जे सी बी मशीन से निर्माण किया जा रहा है इन नालियों के पानी निकासी का कोई रास्ता नही बनाए जाने से नालियों का पानी खेतो में भरा रहा है।

जनजन की पुकार को सुनकर लौट रही Mahindra Thar 5 डोर, लॉन्च से पहले मिली 1 लाख बुकिंग, ग्राहक हो रहे पागल

Breking Times : खेतो में बन जायेगे तालाब बंसल कंपनी का कारनामा फोरलेन पर ड्रेनेज सिस्टम बढ़ाएगा किसानों की परेशानी

अभी तो बरसात है नही लेकिन नालियों का पानी सीधे खेतो में जा रहा है और क्यों की पानी निकासी का रास्ता कंपनी ने बनाया नही है अगर ऐसा ही रहा तो किसानों के खेत तालाब बन जायेगे किसान नंदन बघेल बताते है वे खेत में वर्ष भर टमाटर की फसल।लगाते है जिसमे एक एकड़ में साढ़े तीन लाख के टमाटर बेचते है।

Mahindra को दलदल में फ़साने आयी TATA Safari बेहतरीन फीचर्स के साथ,पहलवान जैसे इंजन के साथ टनाटन फीचर्स

ऐसे ही बरसात की फसल सोयाबीन मक्का ऐसे पानी भरे रहने से बुआई नही कर पाएंगे किसानों ने जिला कलेक्टर बैतूल से माग की है की बंसल कंपनी के द्वारा बनाई जा रही नालियों का वह विरोध नही कर रहे उन्हे पानी निकासी चाहिए कंपनी वाले नालिया बनाकर चले गए और परेशानी झेल रहे किसान….

Contant Editor : Sahil Khandve

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed