Site icon

Breking News : हिवरखेड़ी के पास डेम में डूबने से युवक की मौत

बेटियों को मिलेंगे 10 लाख रूपए

Breking News : हिवरखेड़ी के पास डेम में डूबने से युवक की मौत

समीपस्थ ग्राम हिवरखेडी के पास एक डेम में डूबने से युवक की मौत हो गई खेड़ी चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी ने बताया किग्राम खेड़ी सावलीगढ़ निवासी गोवर्धन प्रजापति के 28 वर्षीय पुत्र अलकेश डेम के समीप ही ईट बनाने का कार्य करता था.

मनोहर अग्रवाल खेड़ी सावलीगढ़:

Breking News : हिवरखेड़ी के पास डेम में डूबने से युवक की मौत

Read Now : वाटर स्पोर्ट्स में सेलिंग विधा हेतु जिले के 150 खिलाडिय़ों का किया परीक्षण

वह अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और डूबने के कारण उसकी मौत हो गई हालाकि युवक कपड़े पहने हुए था .

अगर नहाने भी जाता तो कपड़े उतार कर जाता इन बिंदुओं पर पुलिस सूक्ष्मता से जांच कर रही है.

Breking News : हिवरखेड़ी के पास डेम में डूबने से युवक की मौत

Read Now : खनन माफिया के विरूद्ध कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई18 घंटे चली कार्रवाई में 20 करोड़ रुपए की रेत जप्त

पुलिस ने डेम से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शव परिजनों को सौप दिया है.

इधर मृतक अलकेश प्रजापति की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है गांव में मौत की खबर सुन कर सन्नाटा पसरा गया है पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.

Exit mobile version