नीट एवं नर्सिंग घोटाले के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस भैंसदेही का प्रदर्शन।

0
WhatsApp Image 2024 07 01 at 6.05.16 PM

भेसदेही न्यूज़

सुनील सोनारे की रिपोर्ट भैंसदेही :- अमानक मक्का बीज को लेकर कांग्रेस ने कृषि विभाग पर लगाए आरोप , मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम की उपस्थिति मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैंसदेही द्वारा ब्लाक अध्यक्ष रानू ठाकुर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि उक्त नर्सिंग घोटाले में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यकाल की घटनाएं उजागर हुई है जिसके लिए मंत्री श्री सारंग सीधे-सीधे जिम्मेदार है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्री श्री विश्वास सारंग आज भी अपने पद पर काबिज है।
उपरोक्त नर्सिंग कॉलेज घोटाला छात्र-छात्राओं के भविष्य के अंधकारमय करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान, तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबडे सहित कई अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर हो रही है। ऐसी स्थिति में प्रदेश में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों सहित आम जनता में भारी रोष व्याप्त है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर ने कहा कि नीट और मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता संबंधी बड़ा घोटाला हुआ है

image 1

एक बार फिर गूजा हर हर महादेव खेड़ी में चहु ओर महादेव को पानी में डूबो रहे सूखे खेतो में बोवनी करने को मजबूर किसान

एवं अमानक मक्का बीज कृषि विभाग द्वारा किसानों को दिया गया जिससे किसानो को भारी नुकसान हुआ है।
अस्तित्वहीन नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता एवं नर्सिंग कॉलेज से संबंधित छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने की घटना विस्तृत रूप से उजागर हुई है,जिसमें देश एवं मध्यप्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग कि गई है की प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले जैसे कलंक की सम्पूर्ण जांच कराकर कार्यवाही की जावे एवं जांच पूर्ण होने के पूर्ण प्रथम दृष्टा अपराध में संलिप्त प्रतीत हो रहे प्रदेश के चिकित्सा मंत्री श्री विश्वास सारंग,अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान एवं श्री निशांत बरबडे को तत्काल निलंबित कर जांच कार्यवाही कराई जावे एवं मंत्री विश्वास सारंग को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जावे। साथ ही भैंसदेही कृषि विभाग द्वारा किसानो को मक्का का आमनाक बीज दिया गया है जिसके कारण किसानो को भारी नुकसान हुआ है,

image 2

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में बदलते दौर के भारत में अनेक क्षेत्रों में हो रही है प्रगति : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ऐसे किसानो को मुआवजा दिया जाये एवं दोषी अधिकारियो पर कार्यवाही की जाये।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनयशंकर पाठक,राहुल छत्रपाल, मोहित राठौर,महेश थोटेकर,रघुनाथ मगरदे,राजेन्द्र महाले, सुखदेव घाणेकर,धर्मेन्द्र मालवीय,निखिल सोनी, देवेश आठवेकर,इद्रीश काबरा, दिनेश महाले,बाबूराव धोटे, पंजाब कनाठे, प्रहलाद कोसे, प्रमोद ठाकुर,मुन्नालाल वाड़ीवा,राजा आर्य, विजय भूषकुटे,अलकेश चौहान, ज्ञानदेव ठाकरे, सुभाष मोहरे,उमेश अड़लक,नामदेव माथनकर,दारासिंह, अलकेश नागले, सतीश आर्य,निम्बा एवले,अशोक उइके,अशोक अड़लक,वासु बारस्कर,मंगेश सरियाम,गणेश बारस्कर,कैलाश नाकतूरे,महेंद्र सिंह चौहान, पंजाब आहाके, आरिफ खान,सोएब पठान,प्रवीन बर्डे, परवेज़ काबरा, इंद्रदेव लोखंडे, श्रीराम चढ़ोकार,शेख मेहबूब,प्रतीक प्रजापति, फैज़ान पठान,सुनील सलामे,आदर्श मालवीय सुभाष आठवें,महेश चिल्हाटे, छोटू कास्देकर,विजय आठवेंकर,अविनाश कास्देकर,बाबु जी दहिकर , रोशन पासे,कृष्णा बारस्कर, दिनेश पांसे,दिनेश कास्देकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

नीट एवं नर्सिंग घोटाले के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस भैंसदेही का प्रदर्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed