Site icon

BJP news :-लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी का नया प्लान बीजेपी का टारगेट अब आर्टिकल 370 ,देखिये इस खबर में,

017ae075 7f3f 4815 8e2e e985ecf49d95

BJP news :-लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी का नया प्लान बीजेपी का टारगेट अब आर्टिकल 370 ,देखिये इस खबर में, होने जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक इंदौर के जावरा कंपाउंड स्थित बीजेपी कार्यालय पर पर संपन्न हो चुकी है | लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का एक नया प्लान देखने को मिल सकता है ,इस बैठक में बहोत से बीजेपी के कार्यकर्ता बहुत ज्यादा संख्या में अपना हिस्सा लेने आये थे |

इंदौर में हुई इस बीजेपी की बैठक में सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, लोकसभा अध्यक्ष रवि रावलिया, सह संयोजक गोपाल गोयल, वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह चौधरी, संभागीय कार्यालय मंत्री विष्णुप्रसाद शुक्ला, घनश्याम शेर एवं बहोत से बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

यह भी जानिए :-MP Accident News : मैहर में हुआ भीषण सड़क हादसा में 3 लोगों की मौत,जाने सनसनी खबर

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

BJP news :-लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी का नया प्लान बीजेपी का टारगेट अब आर्टिकल 370 ,देखिये इस खबर में,

इस बैठक में वह के सांसद श्री शंकर लालवानी का कहना है की ,बीजेपी के कोई कार्यकर्ता को अगर कोई जिम्मेदारी मिलती है तो वो उस जिम्मेदारी को पूरा करते है ,उनका कहना है की इंदौर की चर्चा तो पूरे देश में होती है क्योंकि इंदौर के कार्यकर्ता केंद्र एवं प्रदेश संगठन द्वारा दिए जा रहे काम को सबसे अधिक पूरा है | सांसद जी ने आगे कहा की , मोदी जी के हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के संकल्प को पूरा करने किए प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी से जोड़ने का काम करें, कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत और जनता के विश्वास से इंदौर में जीत बीजेपी की ही होगी |

यह भी जानिए :-जिन्दा जला स्कूल संचालक,पुलिया से टकराई गाड़ी और लगी भयंकर आग

बीजेपी के जिला अध्यक्ष का कहना है की , हमारा जो संगठन है उसके नजर से देखे तो बूथ को मूल इकाई बताया है |इसे प्राथमिक इकाई बताया गया है उन्होंने कहा की भारत के pm श्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओ से हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का आग्रह किया था, संगठन ने बूथ पर 10 करणीय कार्य हमें दिए है, यदि समर्पण के साथ हम इन करणीय कार्यों को प्रत्येक बूथ पर करेंगे तो कोई ताकत नहीं जो 370 अधिक मतों से बूथ जीतने से बिलकुल नहीं रोक पायेगी |

Exit mobile version