भारतीय बाजार में अपना रुतबा बिखेरने के लिए आ रहा है Honor X40 5G शानदार स्मार्टफोन , इन कीमतों पर पर है बाजार में उपलब्ध

0
220806 Honor 70 sale campaign advertorial 9 1024x579 1

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपना Honor X40 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया. Honor X40 5G मार्केट में Honor X30 के उत्तराधिकारी के रूप में आया है. यूजर्स को Honor X40 5G का डिजाइन भी काफी भा रहा है. इसके अलावा इसके कर्व्ड डिस्प्ले, हाई रिफ्रेश रेट, वर्चुअल रैम, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और बहुत कुछ जैसे प्रीमियम स्पेसिफिकेशंस भी यूजर्स को लुभा रहे हैं. चलिए Honor X40 5G की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं. जानिए कीमत, हम आपको बता दे की मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आ रहा है ये स्मार्टफोन .

image 106

Honor 90 Series

भारत में तीन साल बाद Honor एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कंपनी के साथ भारत में एंट्री कर रही है. बता दें, यह मिड प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. फोन के दो मॉडल्स आ सकते हैं, जिसका नाम Honor 90 और Honor 90 Pro होगा, जिसे चीन में मई में लॉन्च किया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC और 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा. भारतीय बाजार में अपना रुतबा बिखेरने के लिए आ रहा है Honor X40 5G शानदार स्मार्टफोन , इन कीमतों पर पर है बाजार में उपलब्ध

image 105

इसकी कीमत 45 हजार रुपये के आस-पास

लड़कियों के दिलो में आग लगाने आया ये सबसे अच्छा स्मार्टफोन ,चीन में 12GB + 256GB मॉडल की कीमत करीब 29 हजार रुपये थी. न्यूज रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी भारत में कीमत करीब 35 हजार रुपये के आस-पास होगी. वहीं सूत्रों की मानें तो इसकी कीमत 45 हजार रुपये के आस-पास होगा. ये फोन OnePlus Nord 3 5G, iQOO Neo 7 Pro, Poco F5 5G, OnePlus 11R, Oppo Reno 10 Pro और Nothing Phone (2) जैसे फोन्स को टक्कर देगा.

भारतीय बाजार में अपना रुतबा बिखेरने के लिए आ रहा है Honor X40 5G शानदार स्मार्टफोन , इन कीमतों पर पर है बाजार में उपलब्ध

Honor 90 में स्नैपड्रैगन 7 जेन

कम कीमत में मिलेंगे आपको अच्छे फीचर्स ,Honor 90 और Honor 90 प्रो में दिलचस्प डिफरेंस है. Honor 90 प्रो में 6.7 इंच FHD+ OLED 120Hz क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जबकि Honor 90 प्रो प्रो में थोड़ा बड़ा 6.78 इंच FHD+ OLED 120Hz क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है. ये दोनों मॉडल विभिन्न प्रोसेसरों से लैस हैं: Honor 90 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 है, जबकि Honor 90 प्रो में अधिक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है.

image 107

धांसू 5G Smartphone, कैमरा

Honor ला रहा कम कीमत वाला धांसू 5G Smartphone, कैमरा होगा इतना धमाकेदार, ये दोनों फोन्स यूजर्स को बेहतर कैमरा अनुभव प्रदान करते हैं. दोनों ही मॉडल में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ एक 200MP प्राइमरी कैमरा है. HONOR 90 में 2MP डेप्थ कैमरा भी शामिल है. प्रो वेरिएंट में, बेहतर जूम क्षमताओं के लिए 32MP टेलीफोटो कैमरा भी शामिल है.

भारतीय बाजार में अपना रुतबा बिखेरने के लिए आ रहा है Honor X40 5G शानदार स्मार्टफोन , इन कीमतों पर पर है बाजार में उपलब्ध

image 108

50MP का फ्रंट कैमरा

हम आपको बता दे की इसके साथ ही, दोनों फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जिससे आप अपने सेल्फी और वीडियो कॉल्स को बेहतर बना सकते हैं. प्रो मॉडल में अतिरिक्त 2MP का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा भी है, जो आपके सेल्फी अनुभव को और भी रिच बनाता है. दोनों फोन में  5000mAh की बैटरी मिलगी. वेनिला मॉडल में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और प्रो मॉडल में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed