भारत ने लांच की न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ,क्रैश सेफ्टी प्रोग्राम लाने वाला 5वां देश बना भारत

0
Screenshot 2023 08 24 190630

Times Now Madhya Pradesh :- हमारे देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। यह भारत की खुद की कार सेफ्टी टेस्टिंग प्रोग्राम है और ऐसे में इसका खर्च भी निम्मित मात्र का आने वाला है। वहीं भारत एनसीएपी के स्टैण्डर्ड को ग्लोबल एनसीएपी के समान रखा गया है। भारत एनसीएपी के तहत कंपनी अपने से ही कार टेस्ट करने के लिए सबमिट कर सकती है, और टेस्टिंग के बाद इन कारों को एडल्ट ओक्युपेंट प्रोटेक्शन तथा चाइल्ड ओक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए अलग से 1 से 5 के बीच रेटिंग दी जायेगी, जिसमें 1 सबसे कम है। जो की हमारे लिए बेहद ख़ुशी की बात है , जो हमारे देश में इस प्रकार के प्रयास किये जा रहे है .

image 37

NCAP से भारतीय कारों को ग्लोबल मार्केट में बेहतर स्थिति में लाने की तयारी

सड़क दुर्घटना सेसंबंधित मौतों और चोटों का आंकड़ा होगा कम 3,500 किलोग्राम तक वजन वालेमोटर वाहनों के वाहन सुरक्षा मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अलावा भारत-NCAP से भारतीय कारों को ग्लोबल मार्केट मेंबेहतर स्थिति मेंलानेऔर देश की निर्यात क्षमता मेंसुधार करनेकी उम्मीद है। भारत ने लांच की न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ,क्रैश सेफ्टी प्रोग्राम लाने वाला 5वां देश बना भारतइससे पूरे भारत मेंसड़क दुर्घटना सेसंबंधित मौतों और चोटों के आंकड़े को कम करने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टोयोटा जैसेकार निर्माता पहले ही इस प्रोग्राम को घरेलूऑटो उद्योग के लिए सही दिशा में एक साहसिक कदम बता चुके हैं।

भारत ने लांच की न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ,क्रैश सेफ्टी प्रोग्राम लाने वाला 5वां देश बना भारत

image 36

क्रैश टेस्ट के बाद क्या रहेंगी प्रक्रिया

कई तरीके सेहोगा कारों का क्रैश टेस्ट नए भारत-NCAP प्रोग्राम के तहत भारत मेंमौजूदा कार निर्माता ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS) 197 के तहत अपनी कारों को स्वैच्छिक रूप सेटेस्टिंग के लिए दे सकेंगे। साथ ही भारत NCAP के पास कारों को चुननेऔर लेनेका अधिकार होगा। भारत-NCAP रैंडम तरीके सेकिसी भी कार को टेस्टिंग के लिए चुन सकेगा। इन कारों की सेफ्टी रेटिंग कई तरीके के क्रैश टेस्ट के बाद तय की जाएगी। क्रैश टेस्ट के बाद वयस्क पैसेंजर सेफ्टी और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी रेटिंग दी जाएगी।

image 38

कम से कम 3 मॉडल देने की तयारी

देश में एनसीएपी को लॉन्च करने के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि कई कंपनियों की तरफ से अभी से ही क्रैश टेस्ट के लिए 30 मॉडल सबमिट किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कार कंपनियां जिस तरह से इसे स्वीकार रही है वह बहुत खुशी की बात है। यहां तक कि, मारुति सुजुकी यह पुष्टि कर चुकी है कि वह क्रैश टेस्ट के लिए कम से कम 3 मॉडल देने वाली है। अनुमान है कि कंपनी अपने नए तीन मॉडल फ्रोंक्स, जिम्नी व ब्रेजा एसयूवी या ग्रैंड विटारा को टेस्ट के लिए दे सकती है। जो की कमपनी की और से घोषणा की जाएगी .भारत ने लांच की न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम ,क्रैश सेफ्टी प्रोग्राम लाने वाला 5वां देश बना भारत.

image 40

भारत जैसे देश में अनेक कंपनियों को होंगी सहायता प्राप्त

Bharat NCAP को लॉन्च करते समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने अपने बयान में कहा कि आज का दिन देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के साथ पूरे समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज के दिन भारत का न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम को लांच किया जा रहा है। इसके अलावा इस संस्था को पहले से ही 30 मॉडलों के क्रैश टेस्ट का आवेदन आ चुका है। उन्होंने इस बात को भी माना है कि कार सुरक्षा के अलावा सड़क इंजीनियरिंग भी भारत में एक बहुत बड़ी समस्या है और इसका समाधान भी उनके मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है व उनके सार्थक प्रयास है जिससे की भारत जैसे देश में अनेक कंपनियों को सहायता प्राप्त होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed