बैतूल की पानी सप्लाई रुकी ,दनोरा ब्रिज के पास बंसल कंपनी ने तोड़ी ताप्ती बैराज की पाइप लाइन

0
betul news

betul news

मनोहर अग्रवाल खेड़ी सावलीगढ़

बैतूल की पानी सप्लाई रुकी ,दनोरा ब्रिज के पास बंसल कंपनी ने तोड़ी ताप्ती बैराज की पाइप लाइन ताप्ती नदी खेड़ी घाट पर नगर पालिका के द्वारा बनाए गए अमृत सिटी बैराज से लगाई गई ताप्ती बैराज की पाइप लाइन दनोरा ब्रिज के पास बिजली के लिए कार्य कर रही बैतूल इंदौर फोरलेन का निर्माण करने वाली बंसल कंपनी ने ताप्ती बैराज की पाइप लाइन फोड़ दी जिससे किसान के खेत में भारी मात्रा में पानी बह रहा है

बैतूल की पानी सप्लाई रुकी ,दनोरा ब्रिज के पास बंसल कंपनी ने तोड़ी ताप्ती बैराज की पाइप लाइन

किसान का कहना है ज्यादा पानी से मूंग की फसल खराब हो सकती हैं।वही नगर पालिका के अधिकारियों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तत्काल बैराज से पानी की सप्लाई बंद कर दी तथा बंसल कंपनी के विरुद्ध पुलिस को शिकायत की है।

अगर आपके भी नहीं रहते है पेट्रोल के पैसे तो BAJAJ ने आपके लिए लाया है मार्केट में 72kmp Bajaj Platina bike सबसे आसान कीमत में

इधर आनन फानन में बंसल कंपनी के अधिकारयों ने पेट्रोलिंग वाहन और जीप से घटना स्थल पर पहू कर पाइप लाइन सुधारने का कार्य शुरू कर दिया है संभावना है शाम तक पाइप लाइन ठीक होगी लेकिन पेयजल व्यस्था में अचानक अवरोध उत्पन्न हुआ जिसका जिम्मेदार बंसल कंपनी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed