बैतूल विधानसभा परिणाम 2023 : लाइव जाने यहाँ अपडेट और हाइलाइट

0
10 11 2022 bjp congress demo

viidhan sabha

image 78

Betul Election Result 2023: बैतूल जिले के सभी विधानसभा सीटें मुलताई, आमला, बैतूल, घोड़ाडोंगरी और भैंसदेही पर मतगणना शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने चार और बीजेपी एक विधानसभा सीटों पर जीत पाई थी।

बैतूल चुनाव परिणाम 2023 लाइव अपडेट:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना के लाइव अपडेट के मुताबिक, बैतूल सीट का फाइनल रिजल्ट आना बाकी हैं. हम मतगणना के आधार पर बैतूल सीट के रिजल्ट को लगातार अपडेट करते रहेंगे हम

image 81

बैतूल विधानसभा सीट चुनाव रिजल्ट 2023 लाइव अपडेट: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल विधानसभा सीट आती है. यहां से बीजेपी की तरफ से हेमन्त विजय खंडेलवाल और कांग्रेस से निलय विनोद डागा मैदान में हैं. यहां 17 नवंबर को मतदान हुआ. 81.94% वोट पड़े, जिसमें मेल वोटर 82.37% और फीमेल वोटर 81.51% हैं. साल 2018 मेंबैतूल सीट पर 80.8% वोट पड़े थे.बैतूल सीट पर हम वोटों की लाइव काउंटिंग के आधार पर अपडेट दे रहे हैं. मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को 77% मतदान हुआ था.

image 82

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed