Betul Update : गोनिघाट महुपानी के जंगल में वन विभाग ने अनुभूति कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

0
mp news

टाइम्स नाउ मध्यप्रदेश बैतूल समाचार :- खेडी सांवलीगढ़ मनोहर अग्रवाल ,दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल के अंतर्गत ताप्ती परिक्षेत्र (सा.) के गोनीघाट बीट के कक्ष क्रमांक पी 1121 स्थल महुपानी पर शासकीय माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला के 217 छात्र/छात्राओं के लिए म.प्र. ईको विकास बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में विभिन्न स्थानीय जन प्रतिनिधियो, विद्यालयो के अध्यापक, मास्टर ट्रेनर, प्रेरक एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती (सा.) एवं परिक्षेत्र के स्टॉफ की उपस्थिति में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Betul Update : गोनिघाट महुपानी के जंगल में वन विभाग ने अनुभूति कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

image 423

इस आयोजन के तहत् छात्र एवं छात्राओं को वन परिक्षेत्र अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, प्रेरक एवं वन अमले द्वारा वन एवं वन्यप्राणियो तथा पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी गयी एवं प्रत्यक्ष अनुभव हेतु लगभग 2 किलोमीटर लंबी ट्रेल पर भ्रमण कर प्रकृति का अनुभव भी कराया गया। छात्र/छात्राओं को विभिन्न प्रजातियो के पेडो एवं उनकी उपयोगिता तथा औषधी महत्व के विषय में जानकारी दी गयी साथ ही ट्रेल पर भ्रमण के दौरान पक्षी तथा वन्यप्राणियों को देखा गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र/छात्रओं द्वारा अनुभूति की थीम ’’मै भी बाघ’’ गीत पर रोचक नृत्य प्रस्तुत कर गीत की सार्थकता सिद्ध की गयी तथा कपडे से बीना सिलाई के बैग बनाने का लाइव डेमो दिया गया तथा वृक्ष की आयु निकालने की जानकारी दी गई

Betul Update : गोनिघाट महुपानी के जंगल मेंवन विभाग ने अनुभूति कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

image 424

साथ ही चित्रकला, प्रष्नोत्तरी तथा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रओं को श्रीमान वन परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती (सा.) एवं उपस्थित मास्टर ट्रेनरों एवं प्रेरकों द्वारा पुरूस्कार स्वरूप शिल्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। छात्र/छात्रओं को कार्यक्रम स्थल तक बस एवं अन्य वाहनो से लाने एवं गंतव्य स्थल तक पहुँचाने का कार्य कराया गया कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्रओं एवं उपस्थित सभी गणमान्यों हेतु नाष्ता-चाय एवं भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र/छात्रओं एवं जनप्रतिनिधियो, शिक्षको आदि सभी ने पर्यावरण/प्रकृति संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई गई। अन्त में राष्ट्रीय गान का गायन कर अनुभूति कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed