Betul : उल्टी दस्त से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत गंभीर 13वर्षीय बालिका की मौत

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल

बैतूल: उल्टी-दस्त के बाद 13 वर्षीय बालिका की मौत, परिवार के 3 सदस्य की भी हालत बिगड़ी उन्हें भी जिला अस्पताल में किया भर्ती, गांव पहुंची मेडिकल टीम जांच शुरू, ग्राम बन्नुढाना का मामला

बैतूल:- मामला बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले चिचोली थाना क्षेत्र के बन्नुढाना का है जहां एक ही परिवार के चार लोग उल्टी दस्त की शिकायत के बाद बीमार हो गए। इनमें 13 वर्षीय बालिका की उल्टी-दस्त के कारण मौत हो गई। बीमार लोगों को बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में जांच के लिए स्वास्थ्य टीम भेजी गई है।

Betul : उल्टी दस्त से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत गंभीर 13 वर्षीय बालिका की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम बन्नुढाना में एक ही परिवार में चार सदस्यों को उल्टी दस्त और ठंड लगकर तेज बुखार आने की शिकायत सामने आई। इस दौरान बद्री परते की 13 वर्षीय बेटी सुलोचना की मौत हो गई और उसकी दादी मनौती पति सुक्कू उम्र 80 वर्ष, मां लक्ष्मी पति बद्री उम्र 45 वर्ष, बहन मालती पिता बद्री उम्र 17 वर्ष को भी उल्टी-दस्त और ठंड लगने के बाद तेज बुखार आया। उन्हें एंबुलेंस की मदद से देर रात बैतूल जिला में भर्ती किया गया है।

परिजनों ने बताया कि परिवार के सभी लोगों को रविवार शाम से ही उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी, वे घर में ही इलाज करते रहे। जब बालिका ने दम तोड़ा, तब वे एंबुलेंस बुलवाकर रात को अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद मंगलवार को गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया परिवार के सदस्यों ने बाजार से समोसा और नमकीन ला कर खाया था। आशंका जताई जा रही है कि इससे भी फुड पॉइजनिंग हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग इसकी भी सैंपलिंग करवा रहा है। इसके अलावा परिवार कुएं का भी पानी उपयोग करता है, उसकी सैंपलिंग भी करवाई जा रही है। फिलहाल सभी बीमारी को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से Join Now
Telegram Group Join Now
अभी फॉलो करे हमारा यूट्यूब चैनल Join Now
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

ताप्ती घाट खेड़ीसावलीगढ़ एवं बारालिंग पर शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान व शनिदेव की पूजा

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल शनिश्चरी अमावस्या पर…

भैंसदेही :सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भैंसदेही ने घोषित किए कक्षा 5 एवं 8 के परीक्षा परिणाम

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश संवादाता सुनील सोनारे भैसदेही कक्षा 5 में 100%…

चिचोली राधेश्याम कहार के सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह का आयोजन

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश संवादाता सुरेंद्र बावने चिचोली चिचोली राधेश्याम कहार के…

इस दिन खातों में आ रही लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त ,जानें क्या है तारीख Ladli behna 19th installment 2025

इस दिन खातों में आ रही लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त…