बैतूल ऑयल लिमिटेड में टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत: जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका

बैतूल ऑयल लिमिटेड में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना शनिवार रात की शिफ्ट के दौरान हुई, जब दोनों मजदूर टैंक में सफाई के लिए उतरे थे। कुछ देर बाद दोनों मजदूर टैंक के अंदर बेहोश पड़े मिले।

कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना रात की शिफ्ट (शाम 4 बजे से रात 12 बजे) के दौरान हुई। शिफ्ट बदलने के समय नए कर्मचारियों ने दोनों मजदूरों को टैंक के अंदर अचेत अवस्था में पाया। इसके बाद कंपनी ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

  • बैतूल ऑयल लिमिटेड में टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत: जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका

मृत मजदूरों की पहचान कैलाश पानकर (53) और दयाराम नरवरे (56) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि टैंक में जहरीली गैस के भराव के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि टैंक की सफाई का काम हर दो महीने में किया जाता है। हालांकि, इस घटना ने कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।बैतूल ऑयल लिमिटेड में टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत: जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका

मृतकों के परिजनों ने कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की है। प्रशासन ने इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। कंपनी से सफाई के दौरान अपनाए गए सुरक्षा मानकों पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया, “फिलहाल मौके पर जांच शुरू नहीं की गई है। मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।”पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि यदि सुरक्षा मानकों में कोई चूक पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से Join Now
Telegram Group Join Now
अभी फॉलो करे हमारा यूट्यूब चैनल Join Now
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

बैतूल जिले का सबसे बड़ा खेड़ी का गंगा कुंड मेला जिससे जुड़ा प्राचीन इतिहास

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल जिला मुख्यालय के…

सनातन को जिंदा रखना है तो गौ सेवक बनना पड़ेगा ,गौ सेवा ही उत्तम सेवा है : महामंडलेश्वर विष्णु गिरी महाराज

सनातन को जिंदा रखना है तो गौ सेवक बनना पड़ेगा ,गौ सेवा…

अप्रैल से पवित्र नगरी मुलताई में पूर्ण शराबबंदी, लेकिन खुले में बिक रहा मांस! प्रशासन की कोई तैयारी नहीं

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से Join Now Telegram Group Join Now अभी…

बिजली कटौती पर हंगामा: नपा कर्मियों ने जेसीबी से दी जवाबी कार्रवाई SDM ने कराई सुलह

मध्य प्रदेश betul – “पियुष शर्मा” मुलताई में नगर पालिका और बिजली…