Betul News : बेहडा ढाना तोगा ढाना में पेयजल संकट के हालात फिर बिगड़े

0
betul news 1

betul news

मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़

Betul News : बेहडा ढाना तोगा ढाना में पेयजल संकट के हालात फिर बिगड़े गर्मी का पारा 41डिग्री को पार करने जा रहा है ऐसी हालत में अगर गावों में पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को पसीने की धार बहाकर पानी जुटाना पड़ रहा है तो इससे बड़ी विकराल समस्याक्या हो सकती है।

Read Now : Mother s Day Gift: इस बार अपने घर लाओ OLA S1X, कंटाप फीचर्स के साथ धांसू अवतार

पिछले दिनों भीमपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत चुनालोमा के ग्राम तोगा ढाना और बेहडा ढाना की इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया था तो पी एच ई विभाग ने तत्काल बोर खनन कर समस्या का हल कर दिया था लेकिन ग्राम सरपंच कलावती पांसे के अनुसार तोगा ढाना और बेहडा ढाना में ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से पेयजल संकट के हालात फिर बिगड़ गए है

image 16

Betul News : बेहडा ढाना तोगा ढाना में पेयजल संकट के हालात फिर बिगड़े

महिलाए पानी के लिए फिर पहाड़ी से चढ़कर ताप्ती नदी से पानी लाने क मजबूर है महिला सरपंच बताती है। की हमने सभी अधिकारयों को सूचित कर दिया है लेकिन बिगड़ी पेयजल व्यस्था को दुरुस्त नही किया जा रहा है वही इन गावों में जलजीवन्न मिशन के तहत पाइप।

Read Now : Bajaj Chetak स्कूटर के दाम 22 हजार तक गिरे, 115km की रेंज पावरफुल फीचर्स के साथ…कंटाप बैटरी पावर !

लाइन भी नही जोड़ी गई सरपंच कलावती पांसे ने जिला कलेक्टर बैतूल से पेयजल से जूझ रहे आदिवासियों की समस्या के निराकरण की माग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed