Betul News Gumthi Mafia – जिले बैतूल पर गुमठियां का अतिक्रमण विधायक और प्रशासन की जानकारी

0
image 384

Betul News Gumthi Mafia

Betul News Gumthi Mafia – जिले बैतूल पर गुमठियां का अतिक्रमण विधायक और प्रशासन की जानकारी

image 384
Betul News Gumthi Mafia

Betul News Gumthi Mafia – आज बैतूल के बाजारों की हालत कुछ अलग हो चुकी है और शहर की हालत भी बिगड़ चुकी है और शहर की सुंदरता भी काम हो चुकी है जिसे जहां जगह मिल रही है वह अपना अतिक्रमण शुरू कर रहा है इसी के साथ गुमटी और हाथ ठेला को वहां पर व्यवस्थित कर दे रहे हैं इसी के साथ वाहन चलाने वाले दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन को काफी दिक्कत होगा सामना हो रहा है.

यह सब गुमटी माफिया की वजह से हो रहा है इसी के साथ इस गुमटी माफिया में महाराष्ट्र के लोग शामिल है जो कि बैतूल में अपना रोजगार एवं कुठाराघात चला रहे हैं पिछले कुछ वर्षों से बैतूल शहर के हालात कुछ बिगड़ रहे हैं जिसके बाद बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और नवनिर्वाचित कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के पास गुमटी माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है।

image 385
Betul News Gumthi Mafia

वही एक जानकारी के अनुसार गंज और कोठी बाजार एवं सदर बाजार में तकरीबन 2000 अवैध गुमठियां पाई गई है इसके बाद से कुछ गुमठियां है किराए पर ली गई है एवं कुछ गुमठियां पर नगर पालिका के कर्मचारियों का भी संरक्षण बन रहा है इसी के साथ को गुमठियां की सही जानकारी भी प्राप्त नहीं हुई है और यह बीमारी बन चुकी है जिससे उनके हौसले ताकतवर हो रहे हैं इसी के साथ अवैध कारोबार में वृद्धि हो रही है और कई लोग एक साथ अपनी एक से अधिक गुमठियां किराए पर चला रहे हैं।

Betul News Gumthi Mafia – जिले बैतूल पर गुमठियां का अतिक्रमण विधायक और प्रशासन की जानकारी

image 386
Betul News Gumthi Mafia

Betul आज के समय में बैतूल के रोड़ों पर एक से बढ़कर एक दुकान लगी जा रही है इसमें फलों की दुकान सीधा रोड़ों के किनारो पर लगाई जाती है इसी के साथ यहां का सदर बाजार में रास्ता पूर्णता जाम हो जाता है इसी के साथ वहां से आने जाने वाले पैदल एवं दो पहिया वाहन को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है .

Betul इसी के साथ नेहरू पार्क से काशी तालाब तक जाने के मार्ग पर भी कुछ दिनों से फलों की दुकान के बीच भी लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है वही सहित दीपक यादव चौराहे से जाने वाले मार्ग पर भी बाजार के दिन फलों के ठेले लगा दिए जाते हैं पूरी इस बैरियर रहने के पश्चात और इससे भी ज्यादा बुरी स्थिति बस स्टैंड पर निर्मित होने लगी है बस स्टैंड पर भी भर भर के कई ठेले खड़े रहते हैं और अधिकांश ठेले वाले बैतूल के मूल निवासी नहीं है।

image 387
Betul News Gumthi Mafia

वही प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमठियां का निर्माण खंजनपुर के किसी क्षेत्र स्थान पर किया जाता है और लोग इसका अच्छे पैमाने पर व्यापार भी करते हैं साथ ही इसी किराए पर किसी भी स्थान पर लगा देते हैं और यह खाली पड़ी जमीनों पर इसे स्थापित कर देते हैं इसके बाद लोगों को कोई दिक्कत होगा सामना करना पड़ता है शहर का मार्ग इन गुमठियां से पूर्णता भर चुका है साथी पेट्रोल पंप एवं हर दुकान के सामने आपको एक हाथ ठेला एवं उनकी दुकान देखने के लिए मिल जाती है जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान होते हैं।

यह भी पढियें-Indian Army New Vacancy 2024: भारतीय सेना में निकली बम्पर भर्ती आर्मी लवर्स जल्दी करे आवेदन

यह भी पढियें-POCO X6 Series अगले साथ जनम तक चलेगा ये धांसू फ़ोन दमदार फीचर और 108 MP का कंटाप कैमरा

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से :-

यह क्लीक करे और जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *