टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल :

Betul : केरपानी में पेयजल के लिए मचा हाहाकार कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

केरपानी में पेयजल के लिए मचा हाहाकार कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण खेड़ीसावलीगढ़ विकासखंड भैंसदेही की ग्राम पंचायत केरपानी में बीते एक माह से नल जल योजना ठप्प पड़ी है।ग्राम सरपंच संतराम बारस्कर ने बताया कि ग्राम वासियों को पीने के पानी लिए दूर दूर खेतो से पानी लाना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि जिस पंचायती कुएं में जो पानी है लोग पीने के उपयोग में रहे है वह पीने योग्य नहीं है लेकिन मजबूरी है |

Betul : केरपानी में पेयजल के लिए मचा हाहाकार कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

फिर भी वह पानी पीकर काम चला रहे लेकिन पानी से जल जनित बीमारियां पनप रही है ग्राम सरपंच ने बताया कि उन्होंने नल जल योजना के लिए नए बोरवेल करने के लिए पी एच ई विभाग के अधिकारियो से चर्चा की उन्होंने बोर करने के लिए सर्वे भी किया लेकिन लापरवाही की हद हो गई एक माह बाद भी प्रशासनिक अधिकारी नीद से जागे नहीं गांव के लोग पीने के पानी।के लिए खेत खेत घूम। रहे लेकिन संवेदन हीनता जिन अधिकारयों में घर कर गई वे उन्हें जनता की समस्याओं से क्या लेना देना ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से कार्यवाही।की माग की है जिससे केरपानी गांव के वाशिंदों के प्यासे कंठ शुद्ध। पेयजल से तृप्त हो जावे|

बैतूल: जिले के भैंसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत केरपानी में बीते एक माह से नल जल योजना ठप्प पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के साफ पानी की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ग्राम सरपंच संतराम बारस्कर ने बताया कि नल जल आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों को दूर-दूर खेतों से पानी लाना पड़ रहा है। गांव के पंचायती कुएं का पानी भी पीने योग्य नहीं है, लेकिन मजबूरी में लोग उसी का उपयोग कर रहे हैं। इस दूषित पानी के सेवन से गांव में जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

सरपंच ने बताया नए बोरवेल के लिए पीएचई विभाग के अधिकारियों से की थी चर्चा

सरपंच ने बताया कि नए बोरवेल के लिए उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों से चर्चा की थी, और अधिकारियों ने सर्वे भी किया था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण एक माह बीतने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण खेत-खेत घूमकर पानी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है ताकि केरपानी के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो।

जुड़िये हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से Join Now
Telegram Group Join Now
अभी फॉलो करे हमारा यूट्यूब चैनल Join Now
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने दिव्यांग बच्चों को कराई सुगम्य यात्रा

दिव्यांग बच्चों ने कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय का किया भ्रमण, भारती एग्रो क्लस्टर…

भाजपा बैतूल ग्रामीण मंडल के ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती

भाजपा बैतूल ग्रामीण मंडल के ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ में मनाई पंडित दीनदयाल…

Betul Indore फोरलेन पर देवगांव के पास भीषण सड़क हादसा बाइक सवार और बस की टक्कर तीन की हालत गंभीर,देखे वीडियो

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट फोरलेन पर…