टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बेतुल
जंगल मेंआगकातांडव बीट गार्ड की सक्रियता से आग पर पाया काबू मौसम में गर्मी की दस्तक के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।जिसमें जंगल में आग लगने की घटनाएं तो आम हो चली है।जिले के दक्षिण वन मंडल सामान्य के ताप्ती वन परिक्षेत्र अंतर्गत रंभा बीट दोपहर अचानक भयानक आग लग गई सूत्रों से मिली जानकारी।के अनुसार जब इस बात की भनक बीट गार्ड को लगी तो उन्होंने अग्नि शमन मशीन का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया गया |

हालांकि जंगल में आग लगने से पेड़ो को भारी क्षति पहुंची है।ग्रामीणों।का कहना है अगर बीट गार्ड सक्रिय नहीं रहता तो आग का भीषण यह तांडव और भी ज्यादा नुकसान करता इस कार्य के लिए बीट गार्ड की सराहना की जा रही है|