बैतूल विकलांग बल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा दिव्यांगों के सर्टिफिकेट एक स्थान पर बने

0
WhatsApp Image 2024 06 11 at 3.55.57 PM

betul news

बैतूल 11/06/2024 पर्वतराव धोटे नर्मदा पुरम विकलांग बल के संभाग प्रभारी व जिला *अध्यक्ष सेवाराम रघुवंशी जी के नेतृत्व में आज दिव्यांग भाइयों ने अपनी मांगों को लेकर जिला सी,ओ श्री जैन साहब को ज्ञापन सोपा जिसमें दिव्यांग भाइयों की सर्टिफिकेट बनाने के लिए अस्पताल में बहुत परेशानियां होती है अब एक स्थल पर एक स्थान सर्टिफिकेट बनेंगे जिला सी ओ ने ऐसे निर्देश दिए स्वास्थ्य विभाग के अशोक बारंगाजी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उईकेजी के समक्ष अपनी मांग रखते हुए श्री धोटे ने कहा कि प्राइवेट बसो में युवडीआईडी कांड से दिव्यांगों को शासन द्वारा आधा किराया दिया जाता है

छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उप चुनाव 10 जुलाई को

यह सहायता उन्हें मिले प्रधानमंत्री आवास में दिव्यांगों को प्रथम स्थान मिले दिव्यांगों की पेंशन₹1500 प्रति मिले रेलवे सर्टिफिकेट बैतूल में महा में एक बार बने तथा दिव्यांगों को स्वरोजगार हेतु लोन की सुविधा दिव्यांग कोटे में भर्ती की सुविधा की मांग को लेकर आज अपन दिमागों के साथ कलेक्टर से जिला अध्यक्ष सेवाराम रघुवंशी जी रामदास कड़वे संतोष रघुवंशी अशोक पवार मंजू भाई सरियाम दीपक उसके सोहन वाडीवा वर्मा जीमहतो जी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि ने नवसुत्री मांगों का ज्ञापन दिया

बैतूल विकलांग बल ने अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा दिव्यांगों के सर्टिफिकेट एक स्थान पर बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed