बैतूल खबर : दम तोड रहीआमला गोरेगांव प्रधानमंत्री सड़क पुलिया के बुरे हाल

0

betul news

बैतूल खबर : दम तोड रहीआमला गोरेगांव प्रधानमंत्री सड़क पुलिया के बुरे हाल

टाइम्स नाउ मध्य प्रदेश समाचार :- मनोहर अग्रवाल खेड़ीसावलीगढ़गावों को शहर से जोड़ने के लिए देश में शुरू की गई प्रधान मंत्री सड़क योजना सरकार का भले ही कल्याणकारी कदम है।लेकिन सरकारी नुमाइंदे इसे पलीता लगाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे नतीजन प्रधानमंत्री सड़क अपने निर्माण के चंद दिनों में ही अपनी पहचान खोने लगी है।विकास खंड भेसडेहीविकास खंड की ग्राम पंचायत आमला से गोरेगांव प्रधानमंत्री सड़क योजना से नव निर्मित डामरीकरण सड़क गुणवत्ताहीन होने निर्माण होने के की कारण डामरीकरण उखड़ रहा है वही गोरेगांव से 1 किलोमीटर दूर नाले पीआर बनी पुलिया पर बड़ा गड्ढा बन गया हैजिसे सड़क निर्माणकर्ता ने मिट्टी पत्थरों से बंद कर दिया है जिसको लेकर गोरेगांव ग्रामीणों में आक्रोश है |

ग्रामीण जनों का कहना है एक तो लोग आमला से गोरेगांव मार्ग निर्माण को लेकर कच्चे मार्ग को परेशान थे अब सड़क भीर लोग उसकी गुणवत्ता को लेक परेशान है।वही सड़क निर्माण कर्ता की लापरवाही से सड़क अभी से खराब हो रही है ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता को को।लेकर नाराजगी है उन्होंने जिला कलेक्टर बैतूल से उचित कार्यवाही की है .

फॉलो करे हमारे सोशल मिडिया प्लेटफार्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *