बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा खेड़ी का ए टी एम बंद होने से ग्रामीण परेशान
बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा खेड़ी का ए टी एम बंद होने से ग्रामीण परेशान मनोहर अग्रवाल खेडिसावलीगढ़ जिला मुख्यालय के समीपी आठ हजार की आबादी वाले ग्रामखेडी सावलीगढ़ में एक मात्र बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा है।अधिकाश ग्राहक बैंक शाखा के ए टी एम के विगत 15 दिनों से बंद होने के के कारण अपना जरूरत पूरी नही कर पा रहे है।
बस स्टेंड पर एस बी आई का ए टी एम है लेकिन जरूरत से ज्यादा ट्रा जेशन होने के कारण वह भी काम नही आ रहा है। मशीन का अप डेशन शुरू है।इस विषय में जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक सूर्यकांत देवांगन से चर्चा की गई तो उनका कहना है ए टी एम मशीन का अप डेशन हो रहा है।
नई मशीन लगा रहे है अब एक ही मशीन से ट्रेजेशन भी होगा और रुपया डिपाजिट भी होगा ग्राहक को हम बेहतर सुविधा देने का प्रयास कर रहे है।भले ही वक्त लग रहा है.